ECI remove Home Secretaries of many states: लोकसभा चुनाव से पहले ही चुनाव आयोग ने आम चुनाव कराने के लिए बड़ा एक्शन लिया है। चुनाव आयोग ने एक्शन लेते हुए छह राज्यों के गृह सचिव को हटाने का आदेश दिया है। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के पुलिस कमिश्नर को भी हटाने का आदेश जारी कर दिया गया है। बता दें कि चुनाव के कार्यक्रम के घोषणा के साथ ही चुनाव आयोग ने निष्पक्ष रूप से चुनाव कराने की बात कही थी।
इन 6 राज्यों के गृह सचिव हटाए गए
लोकसभी चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने 6 राज्यों के गृह सचिव को हटाए जाने का आदेश दिया है। जिन 6 राज्यों के गृह सचिव हटाए जाने के आदेश है उसमें गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के गृह सचिव शामिल है। वहीं चुनाव आयोग ने मिजोरम और हिमाचल प्रदेश के सामान्य विभाग के सचिव को भी हटाने का आदेश दिया है।
बंगाल पुलिस चीफ को हटाया गया
चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के पुलिस चीफ के पद पर रहे राजीव कुमार को हटाने का आदेश जारी कर दिया है। चुनाव आयोग ने कहा कि बंगाल के डीजीपी को हटाने के लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरु कर दी जाए। बता दें कि साल 2016 में बंगाल विधानसभा के दौरान भी ऐसी ही कार्यवाई की गई थी। वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में ही कुछ ऐसा ही देखने को मिला था।
निष्पक्ष चुनाव हो सके इसलिए लिया फैसला
चुनाव आयोग ने चुनाव की घोषणा के साथ ही कहा था कि उनका लक्ष्य निष्पक्ष चुनाव कराना है। इसी बात को ध्यान में रखकर ये फैसला लिया गया है। ये फैसला मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के नेतृत्व में हुई बैठक में लिया गया। चुनाव आयोग ने बताया कि जिन अधिकारियों को हटाया गया है वो राज्य में दो-दो विभाग संभाल रहे थे।