भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन से गुजरेगी यह स्पेशल ट्रेन

अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी सं 07437/07438 नांदेड़ -पानीपत-नांदेड़ स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है जो कि भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेगी।

Published on -
भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेगी स्पेशल ट्रेन

BHOPAL NEWS :  नांदेड़ -पानीपत- नांदेड़  फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (02-02 ट्रिप)
भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेगी, रेल प्रशासन द्वारा त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी सं 07437/07438 नांदेड़ -पानीपत-नांदेड़ स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है जो कि भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेगी।

यह रहेगा शेड्यूल 

गाड़ी संख्या 07437 नांदेड –पानीपत फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दिनांक 14.11.2024 एवं 19.11.2024 को नांदेड स्टेशन से 05.40 बजे प्रस्थान कर, दुसरे दिन 01.30 बजे इटारसी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 13.40 बजे पानीपत स्टेशन पहुँचेगी।

वापसी का शेड्यूल 

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07438 पानीपत-नांदेड फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दिनांक 15.11.2024 एवं 20.11.2024 को पानीपत स्टेशन से 15.35 बजे प्रस्थान कर, दुसरे दिन 10.15 बजे इटारसी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 03.00 बजे नांदेड स्टेशन पहुँचेगी।

कोच कंपोजीशन- इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 20 शयनयान श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित 24 कोच रहेंगे।

गाड़ी के हाल्ट- यह गाड़ी दोनों दिशाओं में भोड़वाल माजरी, नई दिल्ली, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन, इटारसी जंक्शन, खंडवा जंक्शन, भुसावल जंक्शन, मनमाड जंक्शन, औरंगाबाद, जलना, परतूर, सेलू, परभणी जंक्शन, पूर्णा जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी।

यात्रियों से अपील 

यात्रियों की सुविधाओं  हेतु फेस्टिव सीजन में स्पेशल ट्रेनों को चलाया जाता है। यात्रियों से अनुरोध है कि इस स्पेशल ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, 139 अथवा ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें।

 


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News