- झारखंड के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी
- नए साल से पहले मिल सकता है डीए का तोहफा
- 3 फीसदी डीए बढ़ाने की तैयारी में राज्य सरकार
- सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आज
Jharkhand employees DA Hike: झारखंड के सरकारी कर्मचारियों अधिकारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी है। नए साल से पहले राज्य की हेमंत सोरेन सरकार 7वें वेतन आयोग के कर्मचारियों पेंशनरों को महंगाई भत्ते का तोहफा देने की तैयारी में है। इसके लिए वित्त विभाग ने प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेज दिया है, जिसे आज मंगलवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में रखा जा सकता है।
दरअसल, वर्तमान में झारखंड कर्मचारियों पेंशनर्स को जनवरी 2024 से 50% महंगाई भत्ते और राहत का लाभ मिल रहा है और अब केन्द्र सरकार की तर्ज पर राज्य सरकार जुलाई 2024 से 3% और डीए बढ़ाने की तैयारी में है।बता दे कि पिछले हफ्ते ही कर्मचारी महासंघ ने झारखंड सरकार से अपील की थी कि राज्यकर्मियों के हित में डीए वृद्धि के प्रस्ताव को अगली कैबिनेट बैठक में पारित किया जाए। महंगाई भत्ते की घोषणा राज्यकर्मियों के आर्थिक संतुलन को बनाए रखने में मददगार होगी।
जनवरी से नवंबर के एरियर का भी मिलेगा लाभ
- अगर आज 24 दिसंबर को होने वाली सोरेन कैबिनेट बैठक में डीए के प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो राज्य कर्मियों का डीए 50 से बढ़कर 53% हो जाएगा। नई दरें जुलाई 2024 से लागू होंगी ,ऐसे में जुलाई से नवंबर का एरियर भी मिलने का अनुमान है।हालांकि ये एरियर्स का जीपीएफ में समायोजन होगा या नकद भुगतान होगा, ये सरकार तय करेगी।
- चुंकी दिसंबर के वेतन का भुगतान पहले ही हो चुका है, ऐसे में बढ़े हुए डीए का लाभ जनवरी महीने में मिलने वाली सैलरी में ही मिलेगा। संभावना है कि नये साल में कर्मचारियों को बढ़ी हुई सैलरी के साथ डीए का एरियर्स का भी लाभ मिल सकता है।
पिछली बार मार्च में बढ़ा था महंगाई भत्ता
गौरतलब है कि मार्च 2024 में झारखण्ड सरकार ने सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ाया था, जिसके बाद डीए 46% से बढ़कर 50% पहुंच गया था और अबतक इसी दर से लाभ मिल रहा है। चुंकी नई दरें जनवरी से लागू की गई थी, ऐसे में कर्मचारियों पेंशनरों को एरियर भी मिला था। अब विधानसभा चुनाव के बाद राज्य सरकार एक बार फिर जुलाई 2024 से डीए बढ़ाने की तैयारी में है, जिसका लाभराज्य के 1.90 लाख कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिलेगा।