कर्मचारियों को जल्द मिलेगा ‘नियमितीकरण’ का लाभ, प्रक्रिया पूरी, सरकार के पास भेजा गया प्रस्ताव, इन कर्मियों को किया गया रेगुलर

employees

Employees, Employees Regular, Regularization : कर्मचारियों को जल्द नियमितीकरण का लाभ मिल सकता है। लंबे समय से कर्मचारी नियमितीकरण का इंतजार कर रहे हैं। प्रदेश के अलग-अलग स्वास्थ्य संस्थानों में सेवा देने के बाद कर्मियों के 2 साल का अनुबंध काल पूरा हो चुका है। ऐसे में अब तक उन्हें नियमितीकरण का लाभ नहीं मिला है।

हिमाचल सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग के तहत आने वाले डॉक्टर को नियमितीकरण का इंतजार है। प्रदेश के अलग-अलग स्वास्थ्य संस्थानों में सेवा दे रहे डॉक्टर सितंबर महीने में 2 साल का अनुबंध पूरा कर चुके हैं लेकिन अभी तक उन्होंने नियमित नहीं किया गया है। स्वास्थ्य निदेशालय की ओर से नियमितीकरण के संबंध में मामला सरकार को भेज दिया गया है। माना जा रहा है कि जल्द इसकी मंजूरी मिल सकती है। सरकार से नियमितीकरण की अनुमति मिलने के बाद ही नियमितीकरण के आदेश जारी किए जाएंगे।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi