अब शादी में दिल खोलकर करें खर्चा, EPFO से एडवांस में मिलेगा पैसा, यह होगी शर्तें

EPFO, EPFO Advance Amount : शादी के समय भी और शादी के बाद भी अगर EPFO के लिए यह मुहावरा कहा जाए तो यह कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। शादी के समय हर आदमी दिल खोलकर खर्च करना चाहता है । वह शादी को अपने जीवन का सबसे यादगार लम्हा बनाना चाहता है। लेकिन पैसों की वजह से उसे काफी सोच समझकर चलना पड़ता है। लेकिन ईपीएफओ अपने सब्सक्राइबर्स के लिए इन मौकों पर एडवांस लेने या पहले ही पैसे निकालने की सुविधा देता है। जिससे आपकी चिंता काफी हद तक दूर हो सकती है।

सामाजिक सुरक्षा का दूसरा नाम पीएफ

दरअसल प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले करोड़ों लोगों के लिए हमेशा एक चिंता सताती रहती है कि उनके बुरे दिनों में कौन काम आएगा। इन सभी चिंताओं का समाधान पीएफ से हो सकता है। पीएफ यानी प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) इसे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ (EPFO) मैनेज करता है। यह जीवन में अचानक सामने आई कई जरूरतों के समय में मददगार साबित होता है, साथ ही नौकरी से रिटायर होने के बाद के जीवन के लिए भी एक रकम की गारंटी सुनिश्चित करता है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi