EPFO: क्या आपने किया था हायर पेंशन के लिए अप्लाई? जानें क्या है स्टेटस चेक करने का तरीका

जब कोई कर्मचारी हायर पेंशन विकल्प चुनता है, तो वह EPS पेंशन प्लान में हायर एम्प्लायर कॉन्ट्रीब्यूशन चुनता है।  1 सितंबर 2014 को EPF के सदस्य रहे कर्मचारी हायर पेंशन विकल्प का चयन कर सकते हैं।

Pooja Khodani
Published on -
epfo higher pension

EPFO Higher Pension  : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees’ Provident Fund Organization) के कर्मचारियों-खाताधारकों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। ईपीएफओ ने मई 2024 तक कर्मचारियों को उच्च पेंशन का ऑप्शन चुनने का मौका दिया था, ऐसे में अब एम्पलाई पेंशन स्कीम (ईपीएस 1995) के तहत देशभर के करीब 97,000 ईपीएफओ सदस्यों और पेंशनरों को उच्च वेतन पर पेंशन यानी पेंशन ऑन हायर वेजेज (Pension on Higher Wages) का इंतजार है।

द हिंदू की एक रिपोर्ट के अनुसार, कर्मचारी पेंशन स्कीन, 1995 के तहत करीब 97,640 पीएफ सदस्यों और पेंशनभोगियो को उच्च वेतन पेंशन मिलने की उम्मीद है।नवंबर 2022 में लागू होने के बाद ‘उच्च वेतन पर पेंशन’ पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला अभी तक लागू नहीं हुआ है। पेंशनभोगी और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सदस्य जिन्होंने ‘उच्च वेतन पर पेंशन’ का विकल्प चुना था, वे ईपीएफओ से सुनने का इंतजार कर रहे हैं।

इसमें आगे कहा गया है कि कुल राशि की गणना उन लोगों (8,401) की संख्या को जोड़कर की गई थी, जिन्हें पेंशन भुगतान आदेश (PPO) जारी किए गए थे और उन लोगों की संख्या (89,235) को जिन्हें डिमांड नोटिस मिले थे। नवंबर 2022 में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार, उच्च वेतन पर पेंशन के लिए योग्य घोषित किए गए व्यक्तियों को ही डिमांड नोटिस मिल रहे हैं, जिससे भविष्य के लाभार्थियों को बकाया राशि का अपना हिस्सा स्थानांतरित करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

EPS में हायर वेतन पर पेंशन का क्या है विकल्प?

  • जब कोई कर्मचारी हायर पेंशन विकल्प चुनता है, तो वह EPS पेंशन प्लान में हायर एम्प्लायर कॉन्ट्रीब्यूशन (higher employer contribution) चुनता है।  1 सितंबर 2014 को EPF के सदस्य रहे कर्मचारी हायर पेंशन विकल्प का चयन कर सकते हैं।एक्स्ट्रा अमाउंट एक अलग पेंशन फंड में रखा जाता है, जो धीरे-धीरे ब्याज के साथ बढ़ता रहता है, इससे कुल पेंशन रकम बढ़ जाता है.
  • 31 अगस्त 2014 तक रिटायर हो चुके पेंशनर्स को इसका लाभ नहीं दिया जाएगा, जबकि 1 सितंबर 2014 या उसके बाद ईपीएस से जुड़े लोगों को अधिक पेंशन पाने का विकल्प मिलेगा।
  • कर्मचारी पेंशन स्कीम के मौजूदा नियमों के अनुसार पेंशन के अधिकतम सीमा 15,000 रुपये ही तय की गई थी यानी अगर किसी व्यक्ति की सैलरी 50,000 रुपये भी है तो उसे केवल 15,000 रुपये तक ही पेंशन में निवेश करने का मौका मिलता था,जिस कारण EPF में बहुत पैसे जमा होते थे, लेकिन इस लिमिट को बढ़ा दिया गया है।
  • 1 सितंबर, 2014 तक के ईपीएफओ सदस्य अब अपनी बेसिक सैलरी का 8.33 फीसदी पैसा जमा करके पेंशन का लाभ उठा सकते हैं।जिन कर्मचारियों ने अपनी नौकरी के समय कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) योजना के तहत उच्च वेतन में योगदान दिया है और रिटायरमेंट (Retirement) से पहले उच्च पेंशन ऑप्शन (Higher Pension Option) चुना था उन्हें यह लाभ दिया जाएगा।
  • इसके तहत लाभ पाने वालों में केवल वे कर्मचारी योग्य माने जाएंगे, जिन्होंने 5000 रुपये या 6500 रुपये की सैलरी लिमिट से अधिक पर पेंशन पाने के लिए EPS में योगदान दिया था।

ऐसे चेक करें स्टेटस?

  • सबसे पहले EPFO मेंबर इ सेवा पोर्टल पर जाएं।अब स्क्रीन को थोड़ा नीचे की ओर स्क्रॉल करें और बायीं ओर नजर आ रहे Track application status for Pension on Higher Wages पर क्लिक करें।
  • अब मांगी गई डिटेल जैसे Acknowledgement number, UAN, PPO Number और कैप्चा कोड भरें।
  • अपनी पहचान स्थापित करने के उद्देश्य से आधार आधारित प्रमाणीकरण के लिए आधार नंबर, बायोमेट्रिक या वन टाइम पिन (ओटीपी) डेटा प्रदान करने के लिए सहमति देने के लिए चेक बॉक्स पर क्लिक करें।अब ‘Get OTP’ बटन पर क्लिक करें।
  • बता दे कि पेंशन की गणना EPS 95 के पैराग्राफ 12 के अनुसार होगी, पेंशन की गणना के लिए एक फार्मूला आधार बनता है, और इसके लिए पेंशन की शुरुआत की तारीख, पेंशन योग्य वेतन और पेंशन योग्य सेवा की जरूरत पड़ती है।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News