मां दूर्गा पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले अतिथि शिक्षक निलंबित, पढ़िए क्या है पूरा मामला

लखनऊ, डेस्क रिपोर्ट। शारदीय नवरात्रि (Navratri) का पर्व चल रहा है हिंदू धर्म में नवरात्रि पर्व पर मां दूर्गा का काफी ज्यादा महत्व माना जाता है। नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। साथ ही शारदीय नवरात्रि में गरबा खेलने का भी काफी ज्यादा महत्व माना जाता है। कहा जाता है कि मां के दर्शन करने से सारे कष्टों का निवारण हो जाता है साथ ही, भक्तों की पूरी मनोकामनाएं भी पूर्ण होती है। इतना ही नहीं संतान प्राप्ति के लिए भी यहां किए गए सिर्फ एक उपाय से ही जीवन खुशहाल बन जाता है। ऐसे में उत्तर प्रदेश में काशी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ अतिथि शिक्षक ने मां दुर्गा को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिससे पूरे हिंदू समाज में बवाल मच गया।

यह भी पढ़ें – OnePlus 11R मचाएगा धमाल, मिनटों में हो जाएगा फुल चार्ज, खास होंगे स्मार्टफोन के फीचर्स, जानें यहाँ


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।