नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। राजधानी में इन दिनों भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच जमकर तकरार देखी जा रही है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि उन्होंने शिक्षा व्यवस्था को बेहतरीन बनाया है, तो वहीं भाजपा कह रही है कि शिक्षा के क्षेत्र में घोटाला किया गया है। पार्टियों के बीच चल रही खींचतान का दौर अब नेताओं की नोकझोंक तक पहुंच चुका है.
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया और आम आदमी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज के बीच जमकर नोकझोंक देखी गई। बता दें कि गौरव भाटिया ने सौरभ भारद्वाज से नए स्कूलों की सूची मांगी थी। जिन्हें लेने के लिए वह आज पहुंच भी गए। इस दौरान दोनों के बीच जमकर बहसबाजी हुई।
Must Read- 1 सितंबर से बदलेंगे यह महत्वपूर्ण नियम, कमीशन रेट-टोल शुल्क में वृद्धि, आम जनता की जेब पर बढ़ेगा बोझ
मामले में आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज का कहना है कि बीजेपी के नेता गौरव भाटिया स्कूल देखने आए थे और यहां से भाग गए। टीवी डिबेट के दौरान उन्होंने गौरव भाटिया को दिल्ली सरकार के स्कूल देखने के लिए आमंत्रित किया था। जिसके बाद गौरव भाटिया आज सौरभ भारद्वाज की विधानसभा क्षेत्र में स्थित चिराग एनक्लेव स्कूल में पहुंच गए।
बार-बार रुकने का आग्रह करने पर भी @gauravbh स्कूल के अंदर नहीं गए और भाग गए। उनको कहा कि अभी तो 498 स्कूल और देखने हैं चलिए, मगर वे नहीं माने और भाग गए। pic.twitter.com/WFhOxOzgTF
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) August 31, 2022
दिल्ली में चल रही सत्ता की जंग में बीजेपी ने आदमी पार्टी पर शिक्षा नीति में घोटाला करने का आरोप लगाया है। पार्टी का कहना है कि शराब घोटाले का पर्दाफाश हो गया है और शिक्षा नीति में हुए घोटाले का सच भी जल्द ही दिल्ली की जनता के सामने आ जाएगा।
जैसा वादा किया था 11 बजे आप के प्रवक्ता से ५०० नए स्कूल की सूची लेने कौटिल्य विद्यालय पहुंचा
1 बार बार सूची मांगने पर भी प्रवक्ता ने सूची नहीं दी
2 पुराने बने स्कूल को अपना बताया फिर झूट पकड़ा गयाकट्टर बईमान अरविंद केजरीवाल का शिक्षा मॉडल
खुद ही देख लीजिए#AapNahinPaap pic.twitter.com/VdrGwHJctQ— Gaurav Bhatia गौरव भाटिया (@gauravbh) August 31, 2022
दोनों नेताओं के बीच हुई नोकझोंक के बाद बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि वादे के मुताबिक में 11 बजे आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता से सूची लेने के लिए पहुंच गया था। बार-बार सूची मांगी लेकिन वह नहीं दे पाए और पुराने बने हुए स्कूल को अपना बताते रहे। गौरव भाटिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जो बेईमान है उनका शिक्षा मॉडल लोग खुद ही देख लें।