UPSC CSE Result 2023: जारी हुआ यूपीएससी सीएसई का फाइनल रिजल्ट, आदित्य श्रीवास्तव ने किया टॉप, जानें कैसे चेक करें रिजल्ट

UPSC CSE 2023: आज संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी 2023 परीक्षा के परिणाम की घोषणा की है। तो चलिए जानते है इस बार किसने इस परीक्षा में टॉप किया हैं।

UPSC CSE Result 2023: आज, यानी 15 अप्रैल को, संघ लोग सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी परीक्षा 2023 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस रिजल्ट के अनुसार, आदित्य श्रीवास्तव ने पहली रैंक हासिल की है। जानकारी के मुताबिक सामान्य वर्ग से 347, ईडब्ल्यूएस वर्ग से 115, ओबीसी वर्ग से 303, एससी वर्ग से 165, और एसटी वर्ग से 86 अभ्यर्थी पास हुए हैं। कुल में, 1016 उम्मीदवारों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। अब उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं।

पिछले साल 28 मई को हुई थी प्रारंभिक परीक्षा:

यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा पिछले साल 28 मई को हुई थी। उन उम्मीदवारों को जिन्होंने प्रारंभिक परीक्षा में सफलता प्राप्त की थी, सितंबर 2023 में upsc cse mains परीक्षा के लिए बुलाया गया था। इसके बाद, 02 जनवरी से 09 अप्रैल 2024 के बीच, कुल 1026 उम्मीदवारों को व्यक्तिगत परीक्षण के लिए बुलाया गया था।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।