कर्मचारियों को दशहरा से पहले तोहफा, एडवांस वेतन का लाभ, मानदेय में 5000 रुपए की वृद्धि, अधिसूचना जारी

Kashish Trivedi
Published on -

Employee Honorarium Hike, Honorarium Hike : विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न कॉलेज और पीजी विभाग में चल रहे कोर्स और B.Ed विभागों में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर के मानदेय में वृद्धि की गई है। इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही बढे हुए मानदेय का लाभ सितंबर 2023 से प्रोफेसर्स को उपलब्ध कराया जाएगा।

बढ़े हुए वेतन का लाभ

रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले विभिन्न कॉलेज और पीजी विभागों में चल रहे वोकेशनल कोर्स और B.Ed विभागों में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर को बढ़े हुए वेतन का लाभ मिलेगा। कुलपति के आदेश पर अधिसूचना जारी कर दी गई है। सितंबर 2023 से मिलने वाले मानदेय के साथ ही उनके वेतन में 5000 तक की वृद्धि देखी जाएगी।

वहीं वोकेशनल कोर्स में कार्य असिस्टेंट प्रोफेसर को अब 45600 रुपए का लाभ मिलेगा। इससे पूर्व उनके वेतन 39600 रुपए थे जबकि 34100 रुपए की जगह अब उन्हें 37510 रुपए का लाभ दिया जाएगा। वैसे असिस्टेंट प्रोफेसर जिनके वेतन 28600 रुपए थे, उनके वेतन बढ़कर 31460 प्रति महीने किया गया है।

विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के तहत रांची विमेंस कॉलेज और डोरंडा कॉलेज में B.Ed विभाग में कार्य असिस्टेंट प्रोफेसर को अब 48300 रुपए प्रति महीने का लाभ दिया जाएगा। इससे पहले उनके वेतन 43908 रुपए थे। केओ कॉलेज गुमला में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर को अब 45685 रुपए प्रति महीने मानदेय का लाभ मिलेगा। इससे पूर्व उनके वेतन 41532 रुपए थे।

फेस्टिवल एडवांस का भी लाभ

साथ ही राशि विश्वविद्यालय मुख्यालय सहित कॉलेज कर्मचारियों को फेस्टिवल एडवांस का भी लाभ दिया जाएगा। एडवांस राशि की कटौती नवंबर 2023 के वेतन से अगले 10 महीने तक की जाएगी। इस संबंध में वित्त समिति की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। बैठक में लिए निर्णय के तहत मुख्यालय और कॉलेज में तृतीय वर्गीकरण कर्मचारियों को फेस्टिवल एडवांस के रूप में 50000 रुपए जबकि चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को 40000 रुपए का लाभ दिया जाएगा। अनुबंध पर कार्यरत तीसरे वर्ग कर्मचारी को 40000 रुपए और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को 30000 रुपए फेस्टिवल एडवांस दिया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News