कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, बोनस का ऐलान, मिलेगा 40 दिन का वेतन, खाते में आएगी इतनी राशि

इस योजना के अंतर्गत भारतीय सेना और आर्मी ऑर्डनेंस कॉर्प्स के वे सभी सिविलियन कर्मचारी जो ग्रुप B (गैर-राजपत्रित) और ग्रुप C श्रेणी में आने वाले इस बोनस का लाभ उठा सकेंगे।

Pooja Khodani
Published on -
Employees news

Central Employees Bonus : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, वायु सेना और नौसेना के पात्र रक्षा नागरिक कर्मचारियों के लिए बोनस की घोषणा की है। इसके तहत 40 दिन के वेतन का भुगतान किया जाएगा।इस बोनस को ‘उत्पादकता से जुड़ा बोनस’ (पीएलबी) कहा जाता है। राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद रक्षा मंत्रालय ने इससे संबंधित एक नॉटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।

रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, डिफेंस मिनिस्ट्री फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के लिए इंडियन ऑर्मी और आर्मी ऑर्डनेंस कॉर्प्स (AOC) के एलिजिबल डिफेंस सीविलियन एंप्लाई को प्रोडक्टविटी लिंक्ड बोनस के रूप में उनके वेतन के 40 दिनों के बराबर प्रोडक्टिविटी-लिंक्ड बोनस(पीएलबी) मिलेगा। इस योजना के अंतर्गत भारतीय सेना और आर्मी ऑर्डनेंस कॉर्प्स के वे सभी सिविलियन कर्मचारी जो ग्रुप B (गैर-राजपत्रित) और ग्रुप C श्रेणी में आने वाले इस बोनस का लाभ उठा सकेंगे।

जानिए कैसे होगी बोनस की गणना?

  • इंडियन ऑर्मी और आर्मी ऑर्डनेंस कॉर्प्स (AOC) के पात्र डिफेंस सीविलियन कर्मचारियों को यह बोनस उनके परफार्मेंस के आधार पर दिया जाएगा।
  • बोनस कैल्कुलेशन की लिमिट 7000 तक होगी, ऐसे में कर्मचारी की एवरेज सैलरी को 30.4 से विभाजित करने के बाद जो वैल्यू आएगी उसको 30 गुणा किया जाएगा।
  • उदाहरण के लिए, अगर किसी कर्मचारी का मासिक वेतन 20,000 रुपये है, तो उसे बोनस के रूप में लगभग 19,737 रुपये मिलेंगे। यह बोनस राशि उनके प्रदर्शन पर आधारित होगी, जिससे उनकी मेहनत का प्रोत्साहन मिलेगा।
  • इस योजना में कैजुअल लेबर (अस्थायी श्रमिकों) के लिए भी प्रावधान रखा गया है। इनके लिए बोनस का भुगतान 1200 रुपये प्रति महीने के अनुमानित वेतन पर किया जाएगा।अगर किसी कैजुअल कर्मचारी का वेतन 1200 रुपये से कम है, तो उसका बोनस उसी वास्तविक वेतन के आधार पर तय होगा। पीएलबी बोनस देने का यह आदेश, वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग की सहमति से जारी किया गया है।

कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, बोनस का ऐलान, मिलेगा 40 दिन का वेतन, खाते में आएगी इतनी राशि


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News