कर्नाटक के बाद अब गोवा में भी कांग्रेस को बड़ा झटका, 10 विधायक BJP में हुए शामिल

goa-10-congress-mlas-have-merged-with-bjp

नई दिल्ली| लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं| कर्नाटक के सियासी संकट के बाद अब गोवा में सियासी तूफ़ान खड़ा हो गया है| यहाँ दस विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने बताया कि कांग्रेस के 10 विधायक, अपने विपक्षी नेताओं के साथ, भाजपा में शामिल हो गए हैं।

रिपोर्ट के अनुसार गोवा में कांग्रेस के 15 में से 10 विधायकों ने पार्टी छोड़ दी है, सभी 10 विधायक बीजेपी में शामिल गए| गोवा में अभी बीजेपी की सरकार है. 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी कांग्रेस के पास महज 5 विधायक रह जाएंगे| इसके बाद गोवा में बीजेपी को छोटे दलों से छुटकारा मिल जाएगा|  


About Author
Avatar

Mp Breaking News