पणजी, डेस्क रिपोर्ट। देश के प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस (Leander Paes) आज शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस (TMC) पार्टी में शामिल हो गए। लिएंडर पेस पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banergee) की मौजूदगी में टीएमसी में शामिल हुए। गोवा विधानसभा चुनाव 2022 (Goa polls 2022) से पहले लिएंडर पेस का टीएमसी में शामिल होना खास माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें- साउथ फिल्मों के सुपरस्टार पुनीत राजकुमार नहीं रहे, हार्ट अटैक से 46 साल की उम्र में निधन
गोवा में ममता बनर्जी की मौजूदगी में पेस ने टीएमसी का हाथ थामा। इस दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि- ‘यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि लिएंडर पेस TMC में शामिल हो गए हैं। मैं बहुत खुश हूं। वो मेरे छोटे भाई जैसे हैं। मैं उन्हें तब से जानती हूं जब मैं यूथ मिनिस्टर थी और वो काफी छोटे थे।’
Warmly welcoming legendary sportsperson @Leander who joined us today in the presence of our Hon’ble Chairperson @MamataOfficial!#GoenchiNaviSakal https://t.co/o05ddcH0Qb pic.twitter.com/PRgqvVhp1R
— AITC Goa (@AITC4Goa) October 29, 2021
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को अभिनेता और कार्यकर्ता नफीसा अली भी गोवा में टीएमसी में शामिल हुईं थी। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस को मजबूत करने में जुटी हैं। इसी के लिये वे भाजपा से त्रिपुरा और गोवा को छीनने की जद्दोदहद में हैं और इसी के मद्देनजर टीएमसी 2022 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए गोवा में अपनी पकड़ मजबूत बनाने की कोशिश कर रही हैं।