नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। IRCTC ने इस बार भारत के साथ नेपाल के धार्मिक स्थलों के टूर का भी प्लान बनाया है। ये टूर उन लोगों के लिए बहुत खास है जो धर्म में आस्था रखते हैं , जिन्हें सांस्कृतिक विरासत और धार्मिक विरासतों यानि मंदिरों को देखने का शौक है।
इस दिन शुरू होगा टूर
IRCTC (IRCTC Special Tour Package) ने इस बार भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist Train) से भारत और नेपाल की यात्रा कराने के टूर बनाया है। टूर का नाम हैं भारत नेपाल आस्था यात्रा। ये टूर 10 दिन और 9 रात का है, ये दिल्ली से 28 अक्टूबर 2022 को शुरू होगा। अपने इस विशेष टूर में IRCTC अयोध्या, काठमांडू, वाराणसी और प्रयागराज डेस्टिनेशन कवर करेगी। बोर्डिंग और डिबोर्डिंग की सुविधा दिल्ली, गाजियाबाद, टूंडला और कानपुर स्टेशनों पर रहेगी।
ये भी पढ़ें – पूर्व मंत्री पीसी शर्मा की चुनौती, मैं करवा रहा हूँ गरबा, कोई रोक कर दिखा दे, मोहन भागवत को लेकर कही बड़ी बात
ये है प्रति व्यक्ति किराया
IRCTC ने अपने भारत नेपाल आस्था यात्रा का किराया 34,650/- रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया है। किराये के और भी ऑप्शन हैं जिन्हें भी आप चुन सकते हैं। भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन दिल्ली से शुरू होकर अयोध्या, काठमांडू, वाराणसी, प्रयागराज होते हुए वापस दिल्ली लौटेगी।
ये भी पढ़ें – स्वर कोकिला लता मंगेशकर के नाम से जाना जाएगा अयोध्या का यह चौराहा, लगाई गई है खूबसूरत वीणा
आस्था के इन पवित्र स्थलों की कराई जाएगी यात्रा
- अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान गाढ़ी, सरयू घाट और नंदी ग्राम घुमाया जायेगा।
- काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर, दरबार स्क्वायर, स्वयंभूनाथ स्तूप दिखाया जायेगा।
- वाराणसी में तुलसी मानस मंदिर, संकट मोचन मंदिर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और मंदिर, वाराणसी में गंगा आरती
घाट घुमाया जायेगा। - प्रयागराज में गंगा-यमुना संगम, हनुमान मंदिर
ये भी पढ़ें – PFI पर कार्रवाई को लेकर दिग्विजय सिंह का तंज, RSS पर क्यों नहीं होता एक्शन?
IRCTC ने अपने इस टूर का शेड्यूल जारी कर दिया है। भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन AC है। यात्रियों को 3AC में यात्रा कराई जाएगी, ट्रेन में केवल 600 सीट हैं। यदि आप भारत और नेपाल के इस संयुक्त आस्था टूर पर जाना चाहते हैं तो IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट अथवा आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर विजिट कर अपनी सीट बुक करवा लीजिए।
Find tranquility & experience the power of spirituality with IRCTC'S Bharat Nepal tour package starting from ₹34650/-. For detail, visit https://t.co/NjHeoLwInN@AmritMahotsav #AzadiKiRail
— IRCTC (@IRCTCofficial) September 24, 2022