कर्मचारियों-पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, पेंशन में बदलाव के लिए बनेगा कानून, विधेयक को राज्यपाल की मंजूरी, इन कर्मियों को मिलेगा OPS का लाभ

pensioners pension

Pensioners Pension : सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। पेंशन के लिए नए कानून की तैयारी की जा रही है परंतु इस मामले में कुछ विभागों के कर्मचारियों द्वारा आपत्ति भी दर्ज कराई गई है। सरकार का कहना है कि परमानेंट होने वाले कर्मचारियों के लिहाज से यह कानून और कर्मचारियों को पेंशन का लाभ मिलेगा।

उत्तराखंड में सरकारी कर्मचारियों के लिए पेंशन बदलाव को नया कानून बनाने की तैयारी की जा रही है। उत्तराखंड पेंशन हेतु सेवा और विधिमान्यकरण विधेयक 2022 को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने मंजूरी दे दी है। वही फिलहाल अधिसूचना जारी होने से पहले कुछ कर्मचारी संघ द्वारा इस पर आपत्ति की गई है वहीं औपचारिक अधिसूचना जारी होने के बाद उत्तराखंड में पेंशन के लिए नया कानून बनेगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi