DA Hike : लाखों कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, डीए में बड़ी वृद्धि, आदेश जारी, एरियर का होगा भुगतान, जुलाई में खाते में बढ़ेगी राशि

Kashish Trivedi
Published on -

Employees DA Hike, DA Arrears :  कर्मचारियों के लिए खबर है। महंगाई भत्ते को बढ़ाया गया है। इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेश के तहत ही उन्हें महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा। इसकी जानकारी मंत्री हरीश रावत द्वारा दी गई है।

महंगाई भत्ते में वृद्धि 

तेलंगाना सरकार ने अपने राज्य के कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए अच्छी खबर दी है। मंत्री के मुताबिक मुख्यमंत्री केसीआर द्वारा महंगाई भत्ते में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है। कर्मचारियों के मूल वेतन और पेंशन पर उन्हें 2.73% महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा। वित्त विभाग द्वारा जनवरी 2022 से बढ़े हुए राशि की गणना के साथ जून से प्रभावी दिए बढ़ोतरी को लागू करने के लिए आधिकारिक आदेश जारी किए गए हैं।

974.16 करोड रुपए का अतिरिक्त बोझ

वही इस वृद्धि से सरकार पर सालाना 974.16 करोड रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। इसके साथ ही 81.18 करोड़ रुपए मासिक खर्च होंगे। राज्य सरकार द्वारा सोमवार को कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में संशोधन के लिए आदेश संख्या go 50 और महंगाई राहत बढ़ाने के आदेश संख्या जीओए मएफ 51 जारी किए गए हैं।

आदेश जारी

जारी आदेश के तहत 1 जनवरी 2022 से प्रभावी सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ता मूल वेतन के 20.02 प्रतिशत संशोधित कर मूल वेतन का 22.75% किया गया है। वहीं 2015 में वेतन आहरित करने वाले कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते को 55.53% से बढ़ाकर 59.19% किया गया है। यह 1 जनवरी 2022 से प्रभावी होगा।

वहीं 1 जुलाई 2023 को देय जून 2023 के वेतन के साथ बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता देय होगा। 1 जनवरी 2022 से 31 मई 2023 तक के बकाए के भुगतान के संबंध में अलग से आदेश जारी किए जाएंगे।

इनके महंगाई भत्ते को तीन फीसद से बढ़ाया गया 

यूजीसी / एआईसीटीई / एसएनजेपीसी वेतनमान, 2016 प्राप्त करने वाले सभी कर्मचारियों के लिए डीए की दर 1 जनवरी, 2022 से प्रभावी मूल वेतन पर मौजूदा 31 प्रतिशत से संशोधित कर 34 प्रतिशत कर दी गई है। यह उन कर्मियों के लिए है जो विश्वविद्यालयों, सरकारी सहायता प्राप्त और संबद्ध डिग्री के शिक्षण कर्मचारियों कॉलेज, मेडिकल कॉलेज जो यूजीसी वेतनमान ले रहे थे और पॉलिटेक्निक के शिक्षण कर्मचारी, एआईसीटीई वेतनमान और एसएनजेपीसी वेतनमान लेने वाले न्यायिक अधिकारी, 2016 के लिए पात्र है। इनके महंगाई भत्ते को तीन फीसद से बढ़ाया गया है।

इनके महंगाई भत्ते को सात फीसद से बढ़ाया गया

यूजीसी/एआईसीटीई/एफएनजेपीसी वेतनमान, 2006 आहरित करने वाले कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते की दर भी 1 जनवरी, 2022 से प्रभावी मूल वेतन पर 196 प्रतिशत से संशोधित कर 203 प्रतिशत की गई है। इनके महंगाई भत्ते को सात फीसद से बढ़ाया गया है।

पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत को भी बढ़ाया गया

इस वृद्धि से सरकार के कर्मचारियों को बड़ा लाभ मिलेगा। इसके साथ ही उनके वेतन में बड़ी वृद्धि देखी जाएगी। वही इसी दर पर पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत को भी बढ़ाया गया है। महंगाई राहत का लाभ प्रदेश के पेंशनर्स को मिलेगा।

[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”474483″ /]


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News