कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, मिलेगा संशोधित वेतनमान का लाभ, हाई कोर्ट का महत्वपूर्ण आदेश, 6 सप्ताह में खाते में आएंगे रुपए

Kashish Trivedi
Published on -

Employees Revised Pay Scale : हाईकोर्ट ने कर्मचारियों को बड़ी राहत दी हैं। दरअसल उन्हें संशोधित वेतनमान के आदेश दिए गए हैं। शिक्षा विभाग को आदेश दिए जाने के साथ ही 6 हफ्ते के अंदर कर्मचारियों को नए वेतनमान का भुगतान किया जाएगा। वहीं कर्मचारियों को भुगतान 1 अक्टूबर 2012 किया जाएगा। इस आदेश से उनके वेतन में बंपर वृद्धि देखने को मिलेगी।

संशोधित वेतनमान देने के आदेश 

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों को संशोधित वेतनमान देने के आदेश दिए हैं। मामले की सुनवाई करते हुए न्यायाधीश ज्योत्सना ने शिक्षा विभाग को आदेश दिया कि 6 सप्ताह के भीतर शारीरिक शिक्षकों को संशोधित वेतनमान का लाभ दिया जाए। वही कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान का लाभ 1 अक्टूबर 2012 से दिया जाएगा। इतना ही नहीं हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया है कि शिक्षकों को दिए जाने वाले संशोधित वेतन पेंशन निर्धारण के लिए भी गिना जाए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi