Employees VDA -Salary Hike, DA Hike : कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है।उनके वेतन और डीए में वृद्धि की गई है। इसके लिए उन्हें 9 अगस्त से बढ़े हुए वेतन का लाभ दिया जाएगा। इसके साथ ही उनके वेतन में बड़ा इजाफा देखा जाएगा। दरअसल वर्तमान बेसिक के साथ उनके वीडीए को जोड़कर उन्हें वेतन का भुगतान होना है।
कर्मियों को बढ़े हुए वेतन का लाभ मिलेगा
कोल इंडिया उसके विभिन्न अनुसांगी कंपनी में कार्य कर रहे हैं। आउटसोर्सिंग कंपनियों के ठेका कर्मियों को बढ़े हुए वेतन का लाभ मिलेगा। दरअसल उनके वेतन में 389 रुपए की बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया है। ऐसे में ठेका कर्मचारियों को न्यूनतम 1176 रुपए और अधिकतम 1266 प्रतिदिन की बेसिक प्राप्त होंगे। बेसिक में वीडीए जोड़कर उन्हें वेतन का भुगतान किया जाएगा। इसके बाद उन्हें न्यूनतम 1431 रुपए प्रतिदिन और अधिकतम 1550 रुपए प्रतिदिन का लाभ मिलेगा।
9 अगस्त से उनके बढ़े हुए वेतन का भुगतान
कर्मचारियों को 9 अगस्त से उनके बढ़े हुए वेतन का भुगतान किया जाना है। वेतन समझौता के तहत गठित ज्वाइंट कमेटी की बैठक में कोलकाता स्थित कोलइंडिया मुख्यालय में इस पर निर्णय लिया गया है। कोल इंडिया बैठक की अध्यक्षता डीपी विनय रंजन ने की। इस दौरान ठेका मजदूरों की वेतन वृद्धि पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है। वहीं इस का लाभ बीसीसीएल, ईसीएल और सीसीएल समेत कोल इंडिया के अन्य सहायक कंपनियों में कार्यरत 90 हजार से अधिक ठेका मजदूरों को मिलेगा।
इतनी बढ़ेगी सैलरी
बता दे कि वर्तमान में DA को छोड़कर अनस्किल्ड ठेका कर्मियों को ₹787 प्रतिदिन, सेमी स्किल्ड को ₹817 प्रतिदिन, स्किल्ड को ₹847 प्रतिदिन और हाई-स्किल्ड ठेका कर्मचारियों को 870 रुपए प्रतिदिन के बेसिक के साथ वेतन का भुगतान किया जाता है। वीडीए के साथ अनस्किल्ड को 1042, सेमी स्किल्ड को 1082 रुपए, स्किल्ड को 1122 और हाई स्किल्ड ठेका कर्मियों को 1162 रुपए प्रतिदिन वेतन का लाभ उपलब्ध कराया जाता है। वहीं अब वेतन वृद्धि का लाभ बीसीसीएल, ईसीएल, सीसीएल, डब्ल्यूसीएल, एसईसीएल, एमसीएल, एनसीएल सीएमपीडीआई, एनईसी सहित कोल इंडिया के कर्मियों को मिलेगा।
6 महीने पर किए जाने वाले वेतन वृद्धि का भी लाभ मिलेगा
इस वेतन वृद्धि के अलावा ठेका मजदूरों को भारत सरकार द्वारा हर 6 महीने पर किए जाने वाले वेतन वृद्धि का भी लाभ मिलेगा। अप्रैल और अक्टूबर महीने में केंद्र सरकार द्वारा उनके वेतन में वृद्धि की जाती है। वहीं इस कोल इंडिया बोर्ड में रखा जाएगा। इसके बाद इसे लागू कर दिया जाएगा।