कर्मचारियों-शिक्षकों को मिलेगा तबादले का लाभ, 12 सितंबर से शुरु होगी प्रक्रिया, निर्देश जारी, 20 सितंबर तक पूरा करना होगा कार्य

Kashish Trivedi
Published on -
employees transfer

Employees Transfer, Teachers Transfer : स्कूली शिक्षकों के लिए बड़ी खबर है। उन्हें तबादले का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया 12 सितंबर से शुरू होकर 20 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। इस पूर्व बीएसए को सभी प्रक्रिया को पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।

शासन की तरफ से सख्त निर्देश

उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय में परस्पर तबादले के लिए अब तक प्रक्रिया को पूरा नहीं किया गया है। लगातार तिथि बढ़ाने के कारण शिक्षकों में रोष देखने को मिल रहे हैं। कई बार तिथि बढ़ाने के बाद भी अब तक आधा दर्जन जिले में आवश्यक कार्रवाई और प्रक्रिया को पूरा नहीं किए जाने पर अब शासन की तरफ से सख्त निर्देश दिए गए हैं।

परस्पर तबादले के लिए जोड़ा बनाने की प्रक्रिया 12 सितंबर से शुरू

ऐसे में उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक से दूसरे जिले में परस्पर तबादले के लिए जोड़ा बनाने की प्रक्रिया 12 सितंबर से शुरू होगी। वहीं 20 सितंबर तक इसे पूरा किया जाएगा। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल के मुताबिक 9 सितंबर तक प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं।  इसके बाद शिक्षक तबादले के लिए जोड़ा बनाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। आवेदक के बाद एक ओटीपी जारी किया जाएगा।

संबंधित शिक्षक के मोबाइल पर जारी ओटीपी साझा करने के साथ ही उनके परस्पर तबादले मान्य किए जाएंगे। विभाग की ओर से एक से दूसरे जिले में प्रवेश पर दिवाली की प्रक्रिया जुलाई से शुरू की गई है लेकिन रजिस्ट्रेशन के साथ ही वैवाहिक स्थिति, रोग आदि के विवरण भी ऐसे को पूरा करने के लिए 28 अगस्त का समय दिया गया था। हालांकि इसमें तीन बार वृद्धि की गई है। तिथि बढ़कर 6 सितंबर तक किया गया था। लेकिन अयोध्या, आजमगढ, गाजियाबाद, लखनऊ, झांसी, जौनपुर और संभल में अब तक प्रक्रिया को पूरा नहीं किया गया है। जिसके बाद एक बार फिर से तारीख को कौन 9 सितंबर तक के लिए बढ़ाया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News