जमशेदपुर, डेस्क रिपोर्ट।रेल कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब रेलवे के सभी कर्मचारियों को क्लोजड यूजर ग्रुप (CUC) सिम कार्ड मिलेगा और इसके तहत 1.5 जीबी डाटा भी मिलेगा।खास बात ये है कि इसका सारा खर्च रेलवे खुद उठाएगा, इस संबंध में रेल मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। माना जा रहा है कि सभी कर्मचारियों को जियो से जोड़ा जाएगा।
दरअसल, लंबे समय से नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमैन द्वारा सभी कर्मचारियों को सीयूजी सिम देने की मांग की जा रही थी, ताकी कनेक्टिविटी बढ सके, जिसे अब पूरा कर दिया गया है। रेल मंत्रालय ने इस नई सेवा के लिए वित्तीय अनुमति प्रदान कर दी है और रेल मंत्रालय ने सभी विभागों में सीयूजी कार्डिनेटर प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया है। इसके सीयूजी कार्डिनेटर यह बताएंगे कि विभाग में कितने कर्मचारियों के पास पहले से सीयूजी सिम है और कितने को दिया जाना है।
कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, फिर महंगाई भत्ता बढ़ा, 5 महीने का एरियर भी मिलेगा, सैलरी में आएगा उछाल
बता दे कि अबतक क्लास-1 व क्लास-2 स्तर के अधिकारियों में रेल महाप्रबंधक, डीआरएम, सीनियर डीओएम, डीसीएम, एआरएम, स्टेशन मास्टर, चेकिंग स्टाफ, रनिंग स्टाफ, सुपरवाइजर, आवश्यक कार्यों व ब्रेक डाउन विभाग में कार्यरत कर्मचारियों व अधिकारियों को ही सीयूजी सिम की सुविधाएं दी जाती है, लेकिन नए आदेश के बाद सभी विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को सीयूजी सिम की सुविधा मिलेगी। इधर, प्रयागराज रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक ने सभी जोन के जीएम को पत्र भेजा है कि हर कर्मचारी को सीयूजी नंबर देने को कहा है, एनसीआर में इसकी तैयारी भी शुरू हो गई है।
CUG के तीन प्लान
- प्लान A में GM व DRM स्तर के अधिकारी हैं जिन्हें प्रतिदिन 12 GB का डाटा मिलता है।
- प्लान B में ब्रांच आफिसर, सीनियर DOM व सीनियर DCM स्तर के अधिकारी हैं जिन्हें हर दिन 6 GB डाटा मिलता है ।
- प्लान C में सुपरवाइजर सहित अन्य रेल कर्मचारी हैं, जिन्हें अनलिमिटेड वाइस कॉल सहित 1.5 GB का डाटा मिलता है।