Government Scheme: 1 फरवरी को बजट के दौरान वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा कई घोषणाएं की गई हैं। कुछ योजनाओं को आगे बढ़ाने, कुछ में बदलाव होने और कुछ नई योजनाओं को शुरू करने का ऐलान किया गया है। इन्हीं में से एक महिला सम्मान बचत पत्र योजना (Mahila Samman Bachat Patra Yojana) है। यह भारत सरकार की खास योजनाओं में से एक है, जो खासकर महिलाओं के लिए शुरू की गई है। इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।
योजना के तहत मिलेगा कई सुविधाओं का लाभ
इस योजना में मार्च 2025 तक दो सालों के लिए निवेश करने की सुविधा उपलब्ध है। स्कीम की खास बात यह है कि इसमें निवेश करने पर कोई भी टैक्स नहीं लगता है। सरकार ऐसी ही योजनाओं में से एक सुकन्या समृद्धि योजना है। हालांकि वो केवल बच्चियों के लिए है। लेकिन महिला सम्मान बचत पत्र योजना का लाभ हर उम्र की लड़किया यां महिलायें उठा सकती है। इतना ही नहीं इनवेस्टमेंट पर 7.5 फीसदी का ब्याज भी मिलेगा। हालांकि निवेश की निर्धारित सीमा अधिकतम 2 लाख रुपये है।
इन्हें ही मिलेगा टैक्स छूट का लाभ
टैक्स छूट की सुविधा का लाभ केवल वहीं महिलायें उठा सकती हैं जिनकी सालाना 9 लाख रुपये से कम होगी। हालांकि यदि आप अपनी आय में से एक-दो लाख रुपये योजना में निवेश करने हैं तो आयकर रिटर्न भरते समय इनवेस्टमेंट को दिखाकर टैक्स से छूट पा सकते हैं। यदि आप भी सेविंग्स करना चाहते हैं तो योजना आपके लिए सही विकल्प बन सकती है।