नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। चक्रवाती तूफ़ान यास (Cyclone Yaas) की संभावित तीव्रता को देखते हुए केंद्र सरकार ने तैएरीयन तेज कर दी हैं। गृह मंत्रालय यास से जुडी हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्रियों से वीसी के जरिये बात की और भरोसा दिलाया कि गृह मंत्रालय 24 घंटे आपके साथ है। उन्होंने मुख्यमंत्रियों से कहा कि वे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाने के प्रयास तेज करें और स्थानीय भाषाओँ में संदेश प्रसारित करें जिससे किसी को संदेश समझने में तकलीफ ना हो।
बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवाती तूफान यास (Cyclone Yaas) के बुधवार को ओडिशा और पश्चिम बंगाल पहुंचने के आसार हैं। चक्रवाती तूफान यास को देखते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर हो गया है उधर कुछ लोगों ने खुद अपने घरों से पलायन शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ें – राज्य सरकार की इस योजना पर गरमाई सियासत, BJP का तंज- जनता को कफन के काबिल समझा
गृहमंत्री अमित शाह रबंगल, ओडिशा, आंधप्रदेश के मुख्यमंत्रियों और अंडमान के एलजी से संपर्क बनाये हुए हैं। उन्होंने सोमवार को वीसी के जरिये बात करते हुए कहा कि गृह मंत्रालय 24 घंटे आपकी मदद करने के लिए तैयार है। मंत्रालय में तूफान यास (Cyclone Yaas) की निगरानी के लिए बनाया गया कंट्रोल रूम चौबीस घंटे काम करता रहेगा। अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों से उनके यहाँ के औक्सीजन संयंत्रों की सुरक्षा की जानकारी ली। उन्होंने कोरोना मरीजों, अस्पतालों, दवाइयों, वैक्सीन सहित सभी की विशेष सुरक्षा करने के लिए कहा है।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि निचली बस्ती के लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया जाये और सभी राज्य स्थानीय भाषा में संदेश प्रसारित करें जिससे लोगों को संदेश समझने में परेशानी ना हो और राहत कार्य में कोई परेशानी ना आये।
Reviewed the preparedness to tackle the situation arising out of Cyclone Yaas, which is forming in the Bay of Bengal.
• Timely evacuation of people.
• Adequate power backup arrangements in all hospitals.
• Ensure the safety of oxygen generation plants.https://t.co/6g5sY1pTjy pic.twitter.com/yWQxxXmw7a— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) May 24, 2021