दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश भर के 33 सैनिक स्कूलों में प्रवेश के लिए परीक्षा के लिए भरे जाने वाले ऑनलाइन फोरम की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर है, ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन करेगा। कक्षा 6 और 9वीं के लिए वर्ष 2022-23 के लिए यह परीक्षा होगी। गौरतलब है की सैनिक स्कूल द्वारा नेशनल डिफेंस अकादमी (एनडीए), इंडियन नेवल अकादमी(आईएनए) और अन्य कई ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में भेजने के लिए कैडेट्स तैयार किए जाते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम 2022 का आयोजन 9 जनवरी 2022 रविवार को करेगा। सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर उपलब्ध है। वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
छेड़खानी का फैसला ON THE SPOT, महिला ने सरेराह शोहदे को सिखाया सबक और दी सज़ा
जनरल, ओबीसी एनसीएल कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 550 रुपए, एससी, एसटी के लिए 400 रुपए है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड से ही करना होगा। सैनिक स्कूलों में प्रवेश के लिए परीक्षा के लिए भरे जाने वाले ऑनलाइन आवेदन की तारीख 27 सितंबर से 26 अक्टूबर 2021 है, आवेदन शुल्क की आखिरी तारीख- 26 अक्टूबर 11.50 मिनट है, आवेदन फॉर्म में सुधार का मौका 28 अक्टूबर 2021 से 2 नवंबर 2021 तक मिलेगा, इसके साथ ही एंट्रेंस एग्जाम की तारीख 9 जनवरी 2022 टी की गई है, परीक्षा का समय कक्षा 6 के लिए दोपहर 2 से शाम 4.30 बजे तक रहेगा, वही कक्षा 9वीं के लिए दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा।