गुजरात, डेस्क रिपोर्ट। आम आदमी पार्टी (AAP) की नजरें इस वक्त गुजरात पर बनी हुई है। पार्टी के लीडर और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) यहां दो दिवसीय दौरे के लिए पहुंच गए हैं। उनके पहुंचने से पहले गुजरात पुलिस (Gujarat Police) ने आम आदमी के दफ्तर पर रेड डाली है। इसको लेकर अब मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपना रिएक्शन दिया है।
रविवार शाम को अरविंद केजरीवाल अहमदाबाद पहुंचे थे।वो जैसे ही वहां पहुंचे पार्टी के नेता इसुदान गढ़वी ने यह जानकारी दी कि आप दफ्तर में गुजरात पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है। ट्वीट करते हुए गढ़वी ने कहा कि पार्टी के दफ्तर में गुजरात पुलिस ने 2 घंटे तक रेड की लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला, बोल कर गए हैं कि वापस आएंगे।
गुजरात की जनता से मिल रहे अपार समर्थन से भाजपा बुरी तरह बौखला गयी है। “आप” के पक्ष में गुजरात में आँधी चल रही है
दिल्ली के बाद अब गुजरात में भी रेड करनी शुरू कर दी। दिल्ली में कुछ नहीं मिला, गुजरात में भी कुछ नहीं मिला
हम कट्टर ईमानदार और देशभक्त लोग हैं https://t.co/GBu1ddoSIY
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 11, 2022
अरविंद केजरीवाल के गुजरात पहुंचने से पहले जो छापामार कार्रवाई की गई है उसको लेकर उनका कहना है कि पार्टी को मिल रहे जनसमर्थन को देखते हुए बीजेपी बौखला गई है और इस तरह की हरकत कर रही है। ट्वीट करते हुए केजरीवाल ने लिखा कि गुजरात में आप के पक्ष की आंधी चल रही है इसलिए बीजेपी ने यहां भी रेड डालना शुरू कर दी है। दिल्ली में भी कुछ हाथ नहीं लगा था और यहां भी नहीं लगा, हम ईमानदार और देशभक्त हैं।
जैसे जैसे गुजरात चुनाव नज़दीक आ रहे हैं वैसे वैसे भाजपा का डर बढ़ता जा रहा है। गुजरात चुनाव में भाजपा का एकमात्र लक्ष्य है – किसी भी तरह @ArvindKejriwal जी और आम आदमी पार्टी को रोकना।
मैं भाजपा से पूछना चाहता हूं केजरीवाल जी से इतना डरते क्यों हो? https://t.co/HaWnSXxoRF
— Manish Sisodia (@msisodia) September 11, 2022
Must Read- MP: बिना टीडीएस काटे विभागों ने कर दिए 18 हजार पेमेंट, अब खुद करना होगा भुगतान
गुजरात में डाली गई इस रेड पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी ट्वीट किया है उन्होंने लिखा कि जैसे-जैसे गुजरात में चुनाव नजदीक आ रहे हैं बीजेपी का डर बढ़ रहा है। चुनाव को लेकर बीजेपी का सिर्फ एक ही लक्ष्य है कि आम आदमी पार्टी को रोका जाए। बस यही सवाल करूंगा कि बीजेपी अरविंद केजरीवाल जी से इतना डरती क्यों हैं।