विवाह के बंधन में बंधे हार्दिक पटेल, जानिये कौन है दुल्हन

Published on -
hardik-patel-married-to-childhood-friedn-kinjal-parekh

नई दिल्ली| पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल रविवार को विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए हैं| अपनी मंगेतर और बचपन की दोस्त किंजल पारिख के साथ सात फेरे लिए। उनकी शादी गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के दिगसागर गांव में स्थित एक मंदिर में रीति-रिवाज के साथ संपन्न हुई। शादी का समारोह बेहद ही साधारण तरीके से आयोजित किया गया। शादी के बाद हार्दिक ने कहा कि जन हित के मुद्दों को लेकर पहले अकेले संघर्ष किया, लेकिन अब उनकी ताकत में बढ़ोतरी हुई। अब हम दोनों मिलकर संघर्ष करेंगे।

बताया जा रहा है कि किंजल, हार्दिक से एक या दो साल छोटी है और मूल रूप से विरमगम की रहने वाली है| उनका परिवार सूरत में रहता है. हार्दिक पटेल भी विरमगम कस्बे के बाहर एक छोटे से गांव चंदन नगरी के रहने वाले हैं| हार्दिक की शादी में रिश्तेदार और बेहद करीबी लोगों को ही आमंत्रित किया गया।

किंजल पारिख भी पटेल समुदाय से हैं। हार्दिक ने खुद स्पष्ट किया था कि वह अंतरजातीय विवाह नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि किंजल पारिख पटेल हैं और पाटीदार समुदाय से संबंध रखती हैं। बताया जा रहा है कि हार्दिक पटेल की बहन मोनिका पटेल और किंजल दोस्त हैं और साथ में पढ़ाई करती थीं| इस कारण किंजल उनके घर आया करती थी|  हार्दिक के पिता के अनुसार, किंजल पारिख-पटेल समुदाय से है|  वह मेहसाणा जिले के कादी तालुका के एक कॉलेज से वाणिज्य स्नातक है, फिलहाल वह गांधीनगर से एलएलबी कर रही हैं| 

हार्दिक-किंजल की शादी सुरेंद्रनगर के दिगसर में स्थित उमिया मंदिर में हुई। शादी में पाटीदार आरक्षण आंदोलन  के किसी भी नेता को निमंत्रण नहीं दिया गया था। शादी में दोनों परिवार के करीब 350-400 लोग ही शामिल हुए थे। सुबह 10 बजे हार्दिक बारात लेकर पहुंचे। हार्दिक पटेल व बारातियों का हार पहनाकर स्वागत किया गया। इसके बाद रीति-रिवाज के मुताबिक सास ने हार्दिक पटेल की आरती उतारी और सालियों ने नाक खींची। दोपहर 12 बजे हार्दिक-किंजल ने अग्नि के सात फेरे लेकर विवाह सूत्र से बंध गए।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News