MP Breaking News

Welcome

Fri, Dec 5, 2025

Woman World Cup Final: भारत-दक्षिण अफ्रीका मुकाबले से पहले छतरपुर में हवन-पूजन, स्थानीय खिलाड़ी क्रांति गौड़ सहित टीम के लिए मांगी गईं दुआएं

Written by:Banshika Sharma
महिला वनडे विश्व कप के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम की जीत के लिए मध्य प्रदेश के छतरपुर में विशेष हवन-पूजन का आयोजन किया गया। इस दौरान स्थानीय खिलाड़ी क्रांति गौड़ के अच्छे प्रदर्शन के लिए भी प्रार्थना की गई।
Woman World Cup Final: भारत-दक्षिण अफ्रीका मुकाबले से पहले छतरपुर में हवन-पूजन, स्थानीय खिलाड़ी क्रांति गौड़ सहित टीम के लिए मांगी गईं दुआएं

छतरपुर। महिला वनडे विश्व कप के खिताबी मुकाबले में आज भारतीय टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका से हो रहा है। इस महत्वपूर्ण मैच में टीम इंडिया की जीत के लिए देशभर में दुआओं का दौर जारी है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित संकट मोचन धनुषधारी मंदिर में एक विशेष हवन-पूजन का आयोजन किया गया।

स्थानीय खेलप्रेमियों और समाजसेवियों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में भारतीय टीम के विश्व विजेता बनने की कामना की गई। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में भक्त और नागरिक शामिल हुए और टीम के लिए प्रार्थना की।

स्थानीय बेटी क्रांति गौड़ के लिए विशेष प्रार्थना

यह आयोजन छतरपुर के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि जिले के घुवारा की रहने वाली क्रांति गौड़ भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं। मंदिर में हुए हवन में क्रांति के शानदार प्रदर्शन के लिए विशेष आहुतियां दी गईं। आयोजकों का कहना था कि यह पूजन न केवल टीम की जीत के लिए है, बल्कि अपनी स्थानीय बेटी को प्रोत्साहित करने का भी một प्रयास है।

कार्यक्रम में शामिल समाजसेवियों ने टीम इंडिया की जीत का भरोसा जताया और क्रांति गौड़ सहित सभी खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन की कामना की।

“आज पूरे देश की नजरें इस मैच पर हैं। हमने भगवान से प्रार्थना की है कि भारतीय टीम विश्व कप जीते और छतरपुर की बेटी क्रांति गौड़ का प्रदर्शन भी शानदार रहे। यह हवन-पूजन पूरी टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए है।” — राजेंद्र अग्रवाल एवं अभिलाष मिश्रा, समाजसेवी

मंदिर परिसर में जुटे लोगों ने पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और भारतीय टीम की जीत के लिए जयकारे भी लगाए। इस आयोजन ने शहर में मैच को लेकर उत्साह और भी बढ़ा दिया है।

छतरपुर से सौरभ शुक्ला की रिपोर्ट