ज्ञानवापी मामले की सुनवाई 12 जुलाई तक टली, मुस्लिम पक्ष ने रखी अपनी दलीलें

Gyanvapi survey

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। गर्मियों की छुट्टियों के बाद आज से दोबारा शुरू की गई ज्ञानवापी मामले की सुनवाई फिलहाल 12 जुलाई तक टाल दी गई है। सुनवाई के दौरान जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश की कोर्ट में मुस्लिम पक्ष के वकील अभय नाथ यादव ने पूरे 51 बिंदुओं पर अपनी दलीलें रखीं। 12 जुलाई को हिंदू पक्ष इस मामले में अपनी दलीलें रख सकता है। सुनवाई के दौरान कोर्टरूम में सिर्फ 40 लोग ही उपस्थित थे। मीडिया को भी इससे बाहर रखा गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

बता दे, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आदेश 7 नियम 11 के तहत यह मुकदमा सुनने योग्य है या नहीं इसी पर कोर्ट में सुनवाई चल रही है।


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj