नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। महाराष्ट्र में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस दौरान शिवसेना के बागी विधायक ने एक और बयान देकर प्रदेश सरकार की नींदे उड़ा दी है। बयान में उन्होंने अपने साथ 55 में से 40 विधायक होने का बड़ा दावा किया है। अगर ऐसा है तो सबसे बड़ा सवाल ये ही सामने आ रहा है कि क्या उद्धव ठाकरे राज्य में अपनी सरकार बचा पाएंगे?
क्योंकि मंगलवार शक्ति प्रदर्शन के दौरान भी उद्धव के साथ 55 में से केवल 22 विधायक ही नजर आए थे। हालांकि, शिंदे ने वापस पार्टी में आने को राजी हो गए थे लेकिन उन्होंने उद्धव ठाकरे से दोबारा बीजेपी के साथ गठबंधन करने की शर्त रखी थी, जिसे उद्धव ने ठुकरा दिया। हालांकि, बैठक में उद्धव ने अपने वफादार विधायकों से पूछा कि क्या बीजेपी ने उन्हें कम शर्मिंदा किया है, जो अब बीजेपी से गठबंधन कर लिया जाए?
ये भी पढ़े … पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान-अफगानिस्तान में भूकंप के झटके, 6.1 थी तीव्रता
इस मसले से निपटने के लिए सीएम उद्धव ठाकरे ने आज एक अर्जेंट महाराष्ट्र कैबिनेट की मीटिंग दोपहर में एक बजे बुलाई है।
शिवसेना के बागी विधायकों को लेने पहुंचे बीजेपी विधायक
गुजरात के सूरत से शुरू हुई राजनीतिक उथल-पुथल अब गुवाहाटी आ पहुंची है, जिसने इस आंच को और हवा दे दी है क्योंकि शिवसेना के बागी विधायकों को एयरपोर्ट पर बीजेपी MLA सुशांत बरगोहन लेने पहुंचे थे। इस बारे में पूछे जाने पर सुशांत ने कहा, “मैं निजी संबंधों के चलते यहां आया हूं। मैंने अभी गिना नहीं है कि कितने विधायक यहां आए हैं।”
ये भी पढ़े … आज साफ होगी तस्वीर, नाम वापसी की आखिरी तारीख
जानकारी के मुताबिक, शिवसेना विधायकों के रैडिसन ब्लू (Radisson Blu) होटल पहुंचने से पहले असम के सीएम हेमंत विश्व शर्मा भी होटल आए थे। शिंदे के साथ शिवसेना के 34 विधायक और सात निर्दलीय विधायक होने की आशंका जताई जा रही है, जिसमें जल्द ही एक और नाम जुड़ सकता है। सूत्रों को हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, शिवसेना विधायक योगेश कदम कुछ देर में गुवाहाटी पहुंचने वाले हैं। वह रामदास कदम के बेटे हैं। रामदास कदम देवेंद्र फडणवीस सरकार (2014-2019) में पर्यावरण मंत्री रहे थे।