स्मार्टफोन पर आया ऐसा दिल की पत्नी का ही कर दिया सौदा, 4 महीने पहले ही हुई थी शादी

Published on -

डेस्क रिपोर्ट। स्मार्टफोन के लिए एक पति ने अपनी पत्नी को ही बेच दिया, मामला ओडिशा के बालांगीर जिले के बेलपड़ा का है, जहां 26 साल की महिला को उसके 17 साल के पति राजेश ने बेच डाला, दरअसल राजेश ने इसी साल जुलाई में शादी की, और गरीबी के चलते वह पत्नी को ओडिशा से लेकर झांसी आ गया जहां उसने स्मार्टफोन के चक्कर में अपनी पत्नी का राजस्थान के 57 साल के बुजुर्ग से सौदा कर बेच दिया।

Inspirational Video : SP का नवाचार, दुर्घटना से बचना यार

यह सौदा दो लाख रुपये में किया गया, जो पैसे उसे मिले उन पैसों से राजेश ने स्मार्टफोन खरीदा और वापस अपने गाँव बेलपड़ा आ गया, जहां पत्नी के घरवालों ने जब उसके बारे में पूछा तो राजेश ने उन्हें झूठी कहानी सुना दी कि झांसी में पत्नी किसी और के साथ भाग गई, जिसके बाद महिला के घरवालों को कुछ शक हुआ, मामला पुलिस तक पहुँचा और जब सख्ती से पूछताछ की गई तो राजेश ने खुलासा किया कि पत्नी को उसने बेच दिया और उन पैसों से स्मार्टफोन खरीद लिया, राजेश से मिली जानकारी के बाद उसकी पत्नी की तलाश में ओडिशा पुलिस राजस्थान पहुंची जहां काफी मुश्किलों के बाद महिला बरामद हुई, फिलहाल राजेश को बाल सुधार गृह और महिला को इसके घरवालो को सौप दिया गया है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News