MP Breaking News
Sun, Dec 14, 2025

मात्र 490 रुपए की शुरुआती EMI पर खरीद सकते हैं रेडमी 14c 5G, यहां जानिए इस फोन के शानदार फीचर्स

Written by:Rishabh Namdev
क्या आप भी नया स्मार्टफोन लेने का विचार कर रहे हैं? अगर ऐसा है, तो आज हम आपको एक शानदार स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं। यह रेडमी 14c 5G के फायदे और दमदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन है, जिसे मात्र 490 रुपए की शुरुआती EMI पर खरीदा जा सकता है। ऐसे में जिन लोगों का बजट बेहद कम है, वे भी इस फोन को खरीद सकते हैं।
मात्र 490 रुपए की शुरुआती EMI पर खरीद सकते हैं रेडमी 14c 5G, यहां जानिए इस फोन के शानदार फीचर्स

क्या आप नया स्मार्टफोन लेने का विचार कर रहे हैं और आपका बजट बेहद कम है? यदि ऐसा है, तो आपके लिए रेडमी 14c 5G एक बेहद शानदार फोन हो सकता है। यह फोन सस्ता होने के साथ-साथ EMI का विकल्प भी देता है। आप इस फोन को मात्र 490 रुपए की शुरुआती EMI पर खरीद सकते हैं। दरअसल, रेडमी द्वारा हाल ही में इस फोन को लॉन्च किया गया है। इसके बाद से ग्राहकों को यह फोन बेहद आकर्षित कर रहा है।

इस फोन में शानदार फीचर्स मिल रहे हैं और दमदार बैटरी भी दी गई है। इसके साथ ही इसका रिफ्रेश रेट जबरदस्त है, जिसके चलते यह एक शानदार स्मार्टफोन है। बता दें कि फ्लिपकार्ट पर इस समय रिपब्लिक डे सेल चल रही है, जिसके चलते आप मात्र 490 रुपए की शुरुआती EMI पर इसे खरीद सकते हैं। हालांकि, यह सेल आज यानी 26 जनवरी तक ही जारी रहेगी।

कितनी है इस फोन की कीमत?

बता दें कि कंपनी ने इस फोन को तीन वेरिएंट्स में बाजार में उतारा है। दरअसल, यह फोन 4GB रैम प्लस 64GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 9,999 रुपए रखी गई है। जबकि, यह फोन 4GB रैम प्लस 128GB स्टोरेज के साथ भी उपलब्ध है, जिसकी कीमत कंपनी ने 10,999 रुपए रखी है। इस फोन का टॉप वेरिएंट 6GB रैम प्लस 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत कंपनी ने 11,999 रुपए रखी है। कंपनी ने इस फोन में 6.8 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया है। इसके साथ ही इस फोन में वॉटर ड्रॉप नॉच दी गई है। रेडमी 14c का डिस्प्ले TUV लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन के साथ बाजार में उतारा गया है, जो इस सेगमेंट का सबसे बेहतरीन फोन माना जा रहा है।

जानिए इस फोन के शानदार फीचर्स

वहीं, इस फोन के दमदार फीचर्स की बात की जाए तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4th जनरेशन 2 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज बढ़ाया जा सकेगा। यह फोन एंड्रॉइड 14 बेस पर आधारित है, जो श्याओमी हाइपर OS पर रन करेगा। इसके साथ ही इसमें 5,160mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जिसे 33 वॉट फास्ट चार्जिंग से चार्ज किया जा सकेगा। इसके अलावा, इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है, जो AI फीचर्स के साथ आता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और IP52 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग दी गई है।