IAS Posting 2023 : आईएएस-राज्य प्रशासनिक अधिकारियों को नवीन प्रभार, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश, यहाँ देखें लिस्ट
राज्य में 33 आईएएस प्रशासनिकअधिकारियों को 33 जिलों का नवीन प्रभार सौंपा गया है। प्रभारी सचिव हर माह कम से कम एक बार जिले का भ्रमण करेंगे और इसकी समीक्षा करेंगे। अपने भ्रमण के संबंध में एक संक्षिप्त रिपोर्ट प्रतिमाह सभी सचिव और संचालक को मुख्य सचिव को प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
IAS Posting 2023: राज्य में तबादले-पोस्टिंग का दौर जारी है।आईएएस-राज्य प्रशासनिकअधिकारियों को नवीन नियुक्ति दी गई है। जिसकी सूची जारी की गई है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत 33 जिलों में अधिकारियों को नवीन पदस्थापना सौंपी गई है।
समान प्रशासन विभाग, छत्तीसगढ़ द्वारा सभी जिले के प्रभारी सचिवों के प्रभार में फेरबदल किया गया है। आदेश जारी करते हुए कई अफसरों के प्रभार उनके जिले में यथावत रखे गए हैं।
इन्हें मिला नवीन प्रभार
संबंधित खबरें -
- 1991 बैच के अपर मुख्य सचिव, रेनू जी पिल्ले को धमतरी नियुक्त किया गया है।
- 1994 बैच के प्रमुख सचिव, मनोज कुमार पिंगुआ को बिलासपुर भेजा गया है।
- 2003 बैच के सचिव, परदेसी सिद्धार्थ कोमल को दुर्ग भेजा गया है।
- प्रबंध संचालक, निरंजन दास को रायगढ़ भेजा गया है।
- सचिव, प्रसन्ना आर को कबीरधाम भेजा गया है।
- सचिव, अन्बलगन पी को कोरबा भेजा गया है।
- सचिव, एस प्रकाश को कोरिया भेजा गया है।
- जबकि एनएन एक्का को मुंगेली भेजा गया है।