IAS Promotion 2022 : 21 आईएएस अधिकारियों का प्रमोशन, सिलेक्शन-सीनियर टाइम स्केल का लाभ, कार्मिक विभाग ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट

Kashish Trivedi
Published on -
IAS TRANSFER

IAS Promotion 2023: राज्य में आईएएस अधिकारियों के तबादले का दौर जारी है। लगातार आईएएस अधिकारियों के तबादले के साथ ही उन्हें पदोन्नति का लाभ दिया जा रहा है। इसी बीच के एक बार फिर से आईएएस अधिकारियों को पदोन्नति का लाभ दिया गया। जिसके सूची जारी कर दी गई है।

इन अधिकारियों को पदोन्नति का लाभ

जिन आईपीएस अधिकारियों को जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड पे मैट्रिक्स लेवल 12 का लाभ दिया गया है। उनमें आईएएस निपुण जिंदल के अलावा आईएएस आबिद हुसैन शादिक, आईएएस अरिंदम चौधरी, आईएएस आशुतोष गर्ग, आईएएस रोहित जायसवाल, आईएएस अश्वनी कुमार शर्मा ,आईएएस दुनी चंद राणा, आईएएस अनूप कश्यप, आईएएस यशपाल शर्मा और आईएएस रूपाली ठाकुर को प्रमोशन का लाभ दिया गया है। इन्हें इन प्रमोशन का लाभ 1 जनवरी 2023 की स्थिति में प्राप्त होगा।

[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”397648″ /]

2019 बैच के आईएएस को लेवल 11 पे मैट्रिक्स का लाभ

2019 बैच के आईएएस अधिकारियों को सीनियर टाइम स्केल लेवल 11 के पे मैट्रिक्स का लाभ दिया गया है। जिन अधिकारियों को पदोन्नति का लाभ मिला है। उनमें रितिका आईएएस राहुल जैन के अलावा आईएएस नवीन तंवर शामिल है।

[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”397647″ /]

 

2010 बैच के आईएएस अधिकारी को लेवल 13 पे मैट्रिक्स का लाभ

2010 बैच के आईएएस अधिकारी को सिलेक्शन ग्रेड पे मैट्रिक्स का लाभ दिया गया है। जिन अधिकारियों को पदोन्नति का लाभ मिला है। उनमें आईएएस सुदेश कुमार मुखाता के अलावा आईएएस यूनुस, आईएएस चंद्रप्रकाश वर्मा, आईएएस संदीप कुमार और आईएएस अमरजीत सिंह शामिल है।

[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”397646″ /]


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News