SSC Steno Exam 2024: सरकारी नौकरी करने की इच्छा हर युवा की होती है। अगर आप भी सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो हाल ही में स्टेनोग्राफर की भर्ती निकली है। यह भर्ती केंद्र सरकार के मंत्रालय, विभागों और संगठनों में ग्रेड सी और ग्रेड दी पर निकाली गई है।
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इसके लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है और आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कुल 2006 पदों के लिए अधिसूचना जारी की गई है। जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24 अगस्त है।
कौन कर सकता गई आवेदन
अगर आप स्टेनोग्राफर के लिए आयोजित की जाने वाली ग्रेड सी और ग्रेड डी की परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं। तो उससे पहले जान लें कि कौन पंजीकरण कर सकता है। परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार का 12वीं बोर्ड से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। 1 अगस्त तक उम्मीदवार की आयु 18 साल से कम और 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। एससी, एसटी, ओबीसी और पीडब्ल्यूडी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट का लाभ मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन
- एसएससी द्वारा आयोजित की जाने वाले स्टेनोग्राफर की भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन जमा करना होगा।
- इस परीक्षा में भर्ती होने के लिए आवेदन जमा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट पर जाने के बाद पंजीकरण लिंक के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन करें।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के साथ अन्य जानकारी भरकर आवेदन जमा किया जा सकेगा।
आवेदन का शुल्क
परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए का शुल्क देना होगा। यह भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। SC, ST, PWBD, ESM सहित महिला उम्मीदवारों से किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा।