IAS-IPS Transfer 2023 : राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर आईएएस-आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए है। आयोग की अनुमति से राज्य की अशोक गहलोत सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के पांच अधिकारियों व एक भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी के तबादले किए गए हैं।
राजस्थान कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अविचल चतुर्वेदी को जल जीवन मिशन के निदेशक पद से अलवर के जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट पद पर तैनात किया गया है।बता दे कि इन जिलों में दो दिन पहले निर्वाचन विभाग के निर्देश पर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों को आयोग के निर्देशों की पालना नहीं करने के चलते कार्यमुक्त किया गया था।
इन आईपीएस अफसरों के हुए तबादले
आदेश के अनुसार, आईपीएस राजीव पचार को एसपी हनुमानगढ़ बनाया गया है। आईपीएस योगेश दाधीच भिवाड़ी के एसपी होंगे।आलोक श्रीवास्तव डीडवाना कुचामन के एसपी और शांतनु कुमार सिंह जयपुर के एसपी होंगे। ग्रामीण प्रवीण नायक नुनावत चुरू के एसपी होंगे।इन सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने नवीन पद पर कार्य ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं।