IAS Transfer : राज्य में 10 IAS समेत 42 अफसरों के तबादले, मिली नवीन पदस्थापना, आदेश जारी, जानें किसे कहां मिली जिम्मेदारी

IAS transfer

Punjab IAS Transfer : पंजाब में भगवंतमान सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। राज्य सरकार ने सोमवार को छह उपायुक्तों (डीसी) समेत 10 आईएएस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर दिया।इस संबंध में कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिए है।

इन 10 IAS अफसरों के हुए तबादले

  • लुधियाना की डीसी एवं आईएएस सुरभि मलिक को पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी की मुख्य कार्यकारी के रूप में तैनात किया गया है।
  • शौकत अहमद पर्रे को पटियाला का नया डीसी बनाया गया है। वह साक्षी साहनी की जगह लेंगे।
  • एच. एस. सूदन को रूही दुग्ग के स्थान पर मुक्तसर का डीसी नियुक्त किया गया है।
  • जसप्रीत सिंह को बठिंडा के डीसी का कार्यभार सौंपा गया है।
  • आदित्य उप्पल को पठानकोट का डीसी नियुक्त किया गया है।
  • अमरप्रीत कौर संधू को जालंधर विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक का कार्यभार ।
  • अमित कुमार को कपूरथला का डीसी जबकि गौतम जैन को जालंधर नगर निगम का आयुक्त नियुक्त।
  • हरप्रीत सिंह को अमृतसर नगर निगम का आयुक्त नियुक्त किया गया है

32 तहसीलदार भी इधर से इधर

  • तहसीलदार जतिंद्र पाल सिंह मलोट से कोटकपूरा, तनवीर कौर मौड़ से दफ्तर किरत कमिश्नर पंजाब, प्रदीप कुमार फिरोजपुर से टांडा, राजविंद्र कौर गुरदासपुर से बाबा बकाला।
  • हरमिंद्र सिंह शाहकोट से बंगा, हरमिंद्र सिंह हुंदल खन्ना से अहमदगढ़, मनमोहन कुमार अहमदगढ़ से भवानीगढ़, जगसीर सिंह निहाल सिंहवाला से मानसा, लक्षमण सिंह पठानकोट से लोपोके।
  • लारसन खमाणो से दफ्तर विजिलैंस ब्यूरो पंजाब, जिनसु बांसल पटियाला से अमलोह, अंकिता अग्रवाल नाभा से मौड़, जसविंद्र सिंह खरड़ से पटियाला।
  • सुखदेव कुमार बांगड़ बाबा बकाला से फरीदकोट, परमजीत सिंह बराड़ कोटकपूरा से बाघापुराना, अवतार सिंह जंगू बस्सी पठाना से लुधियाना पूर्व।
  • परमप्रीत सिंह गोराया लोपोके से पठानकोट, रुपिंद्र पाल सिंह बल्ल जालंधर 1 से भीखीविंड, वरिंद्र भाटिया भीखीविंड से सुल्तानपुर लोधी।
  • राजिंद्र सिंह फाजिल्का से एडिशनल चार्ज अबोहर से अबोहर, सुखचरन सिंह जालंधर 2 से जगराओं, जीवन कुमार गर्ग जगराओं से खन्ना, विशाल वर्मा सुल्तानपुर लोधी से खमाणो।
  • हरसिमरन सिंह डेरा बाबा नानक से पांतड़ा, दिव्या सिंगला अमलोह से धूरी, जगसीर सिंह फरीदकोट से गुरदासपुर, रितु गुप्ता लुधियाना पूर्वी से बस्सी पठाना।
  • गुरलीन कौर दिड़बा से दिड़बा एडिशनल चार्ज सुनाम, शीशपाल टी.ओ.एस.डी. पटियाला से नाभा, मनिंद्र सिंह सिद्धू फतेहगढ़ साहिब से सब रजिस्ट्रार जालंधर 1।
  • गुरप्रीत सिंह सब रजिस्ट्रार जालंधर 1 सब रजिस्ट्रार जालंधर 2, जसकरण जीत सिंह सब रजिस्ट्रार जालंधर 2 से तहसीलदार जालंधर 2 के नाम शामिल है।

 

IAS Transfer : राज्य में 10 IAS समेत 42 अफसरों के तबादले, मिली नवीन पदस्थापना, आदेश जारी, जानें किसे कहां मिली जिम्मेदारी IAS Transfer : राज्य में 10 IAS समेत 42 अफसरों के तबादले, मिली नवीन पदस्थापना, आदेश जारी, जानें किसे कहां मिली जिम्मेदारी

IAS Transfer : राज्य में 10 IAS समेत 42 अफसरों के तबादले, मिली नवीन पदस्थापना, आदेश जारी, जानें किसे कहां मिली जिम्मेदारी IAS Transfer : राज्य में 10 IAS समेत 42 अफसरों के तबादले, मिली नवीन पदस्थापना, आदेश जारी, जानें किसे कहां मिली जिम्मेदारी


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News