IAS Transfer 2024: दिल्ली में एक साथ 7 आईएएस अधिकारियों का स्थानंतरण किया गया है। लेफ्टिनेंट गवर्नर ने तत्काल प्रभाव से तबादले का आदेश भी जारी कर दिया है। पोस्टिंग का इंतजार कर रहे 6 आईएएस अफसर को नवीन पदस्थापना मिली है। आईएएस कृष्ण मोहन उप्पू, सचिव (NDMC) को आबकारी आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया है।
ए. अनबरसु (आईएएस एजीएमयूटी 1996) प्रधान सचिव (पीडबल्यूडी) का तबादला किया है। वर्तमान में वह प्रधान आयुक्त (व्यापार) और सीईओ (DJB) का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे हैं। उन्हें पीआर. सचिव (पीडबल्यूडी) पद पर नियुक्त किया गया है। साथ ही सीईओ (डीजेबी) पद का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
पोस्टिंग की प्रतीक्षा कर रहे बैच 2002 के आईएएस अफसर निखिल कुमार को भूमि एवं भवन सचिव पद पर तैनात किया गया है। सुश्री चंचल यादव (एजीएमयूटी: 2008) को गृह विभाग का सचिव बनाया गया है।
बैच 2010 की आईएएस अधिकारी आरती शर्मा को DDA पद पर नियुक्त किया गया है। वहीं जितेंद्र यादव को एमसीडी का अतिरिक्त आयुक्त (Additional Commissioner) बनाया गया है। रवि झा, बैच 2011 आईएएस अफसर को उप आयुक्त (Deputy Commissioner), नई दिल्ली पद पर तैनात किया गया है। वहीं DANICS 2008 आईएएस ऑफिसर मराठे ओंकार को MCD पद पर नियुक्त किया गया है। आईएएस तबादले के आदेश की कॉपी नीचे दी गई है-