CA Final Result : इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) सीए फाइनल का रिजल्ट जल्द जारी कर दिया जाएगा। इसको लेकर खबर सामने आई है कि जो भी विद्यार्थी ने नवंबर 2022 के अटेम्पट में शामिल हुए थे उनके रिजल्ट की घोषणा 10 जनवरी, 2023 को की जाएगी। इसकी जानकारी आईसीएआई सीए इंटर, अंतिम रिजल्ट की तारीख संस्थान द्वारा आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी गई है। इस रिजल्ट को विद्यार्थी आइसीएआइ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
अपना रिजल्ट चेक करने के लिए विद्यार्थियों को रोल नंबर या फिर रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा। उसके बाद आपका रिजल्ट खुल जाएगा। जानकारी के मुताबिक, आईसीएआई द्वारा सीए फाइनल की परीक्षाएं 1 नवंबर से 16 नवंबर 2022 तक आयोजित करवाई गई थी। वहीं सीए इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 2 नवंबर से 17 नवंबर तक ऑफलाइन मोड में करवाई गई थी जिसके परिणाम अब आने वाले हैं। विद्यार्थी इसको लेकर काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। अब उनका इंतजार ख़त्म हो जाएगा।
ये है प्रोसेस –
- आइसीएआइ की आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org से विद्यार्थी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
- रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर व रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा।
- रिजल्ट में विद्यार्थियों के नाम, रोल नंबर, प्रत्येक ग्रुप में नंबर प्राप्त की जानकारी के साथ क्वालिफाइंग स्टेट्स और टोटल नंबर की डिटेल दी जाएगी।
- रिजल्ट देखने के लिए विद्यार्थियों को आइसीएआई के होम पेज पर क्लिक करना हॉग। यहां जाकर फाइनल रिजल्ट की लिंक पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपको रोल नंबर का बॉक्स दिखेगा।
- यहां आपको रोल नंबर, पंजीकरण संख्या, पिन नंबर दर्ज कर लॉगिन करना होगा।
- उसके बाद सीए रिजल्ट फाइनल स्कोरकार्ड आपको दिख जाएगा।
- इस रिजल्ट को डाउनलोड करने के लिए आप प्रिंट पर क्लिक कर के डाउनलोड कर सकेंगे या फिर प्रिंटआउट निकाल कर भी रख सकते हैं।