IMD ALERT, Today Weather Update : देश के मौसम में परिवर्तन का दौर जारी है।लगातार मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं। कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा कई राज्यों में भी बारिश का कहर जारी रहने वाला है। हालांकि झारखंड और उड़ीसा सहित पश्चिम बंगाल में बारिश की गतिविधियों पर चार दिनों तक विराम लग सकता है। आसमान में बादल छाए रहेंगे। कुछ जगह पर हल्की बारिश देखी जा सकती है। वहीं बुधवार से एक बार फिर से भारी बारिश का सिलसिला शुरू होने वाला है जबकि 15 अगस्त तक कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। उत्तर प्रदेश के कहीं हिस्से में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
दो दिनों तक कई क्षेत्रों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक कई क्षेत्रों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड के अलावा कोई अन्य राज्यों में मुसहर बारिश की चेतावनी जारी की गई। हिमाचल, बिहार, पश्चिम बंगाल में अगले दो दिनों तक तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है जबकि अरुणाचल प्रदेश असम मेघालय में भी 15 अगस्त तक आती तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। 4 से 5 दिनों के बाद एक बार फिर से मानसून की गतिविधि बढ़ेगी। इसके बाद राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात समेत राजधानी दिल्ली, हरियाणा, पंजाब में भी भारी बारिश देखने को मिल सकती है।
फिलहाल गोवा महाराष्ट्र में बारिश की गतिविधि जारी है। वही केरल कर्नाटक तमिलनाडु में भी कुछ क्षेत्रों में मध्यम तो कुछ देशों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। रॉयल सीमा के अलावा अंडमान निकोबार द्वीप समूह में बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
इन क्षेत्रों में भारी बारिश का पूर्वानुमान
हिमाचल प्रदेश में 14 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। उत्तराखंड में 17 अगस्त तक बारिश का कहर जारी रहने वाला है। वही हरियाणा पंजाब में 13 और 14 अगस्त को भारी बारिश देखने को मिल सकती है। उत्तर प्रदेश में 15 अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। वही उत्तर प्रदेश में 17 अगस्त तक मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है। पश्चिम बंगाल के पूर्वी हिस्से, बिहार झारखंड उड़ीसा तमिलनाडु में 17 अगस्त तक तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
19 राज्यों में मानसून का असर
19 राज्यों में मानसून का असर देखने को मिल रहा है। झारखंड मणिपुर मिजोरम त्रिपुरा नागालैंड के अलावा पश्चिम बंगाल उत्तर प्रदेश हिमाचल और उत्तराखंड में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश एवं रायलसीमा आंतरिक कर्नाटक तमिलनाडु पुडुचेरी और कराईकाल में भी बिजली गिरने से बात की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम अलर्ट
- एक साइक्लोनिक सरकुलेशन उत्तर पूर्वी उत्तर प्रदेश और उससे सटे बिहार पर मौजूद है।
- एक निचले क्षोभ मंडल स्तर पर पूरी बिहार और उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक रेखा गुजर रही है।
- मानसून रेखा अपनी सामान्य स्थिति के उत्तर में मौजूद है अगले चार-पांच दिनों तक हिमालय की तलहती में इसके बने रहने का पूर्व अनुमान है।
- वही मध्य पछुआ हवाओं में एक रेखा के रूप में पश्चिमी विक्षोभ मध्यक्षोभमंडल में देखा जा रहा है।