IMD Alert : बिहार, कर्नाटक, तेलंगाना सहित कई राज्यों में भारी बारिश के आसार, ऐसा रहेगा दिल्ली का मौसम

Atul Saxena
Updated on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश के कई राज्यों के मौसम में इस समय बड़ा उलटफेर (IMD Alert) दिखाई दे रहा है। उत्तर भारत के राज्यों में कहीं कहीं मानसून कमजोर पड़ता दिखाई दे रहा है तो पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फ़बारी से कई नदियों का जलस्तर बढ़ा है जिससे कुछ राज्य अभी भी बाढ़ से प्रभावित हैं। उधर मौसम विभाग (IMD Country Weather) ने  दक्षिण भारत के राज्यों में भारी बारिश की आशंका (IMD Heavy Rain Alert) जताई है।

भारत मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने आज जारी अपनी दैनिक मौसम रिपोर्ट (IMD Daily Weather Report) में दक्षिण भारत के कई राज्यों में आने वाले समय में भारी बारिश के आसार जताये हैं। मौसम विभाग के मुताबिक कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश सहित बिहार, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश अदि राज्यों में आने वाले पांच दिनों में भारी बारिश (IMD Weather Update) हो सकती है।

ये भी पढ़ें – UP Weather: गंगा-यमुना का जलस्तर बढ़ा, 25 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग का ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने की भी सम्भावना है।  इधर दिल्ली के मौसम में भी गरज चमक के साथ बौछार पड़ने की सम्भावना है, दिल्ली में अगले 24 घंटे में बादल छाए रहेंगे, जम्मू कश्मीर में भी मौसम दिल्ली की तरह ही रहने वाला है।

ये भी पढ़ें – MP Weather: मौसम में बदलाव, 5 जिलों-4 संभागों में बारिश का अलर्ट, फिर खुलेंगे बरगी के गेट, जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के मुताबिक कुछ राज्यों में मानसून अब कमजोर पड़ने लगा है।  मानसून की ट्रफ लाइन समुद्र तल पर हिमालय की तलहटी के पास है।  चक्रवाती हवाओं का एक क्षेत्र दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश और दक्षिण पश्चिम बिहार पर बना हुआ है। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काई मेट के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी हिस्से के मध्य में समुद्र तल से 4.5 किलोमीटर और 5.8 किलोमीटर क्षेत्र के बीच चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है।

ये भी पढ़ें – बड़ी गिरावट के साथ खुला Share Market, लाल निशान पर Sensex और Nifty

तमिलनाडु के दक्षिणी समुद्र तट पर एक ट्रफ लाइन औसत समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर ऊपर फैली हुई है वहीं ये उत्तर दक्षिण ट्रफ आंध्र प्रदेश के तट से तमिलनाडु होते हुए समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक फैली हुई है। अनुमान के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, झारखंड, तमिलनाडु, केरल, उत्तरी छत्तीसगढ़, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, पूर्वी असम, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पूर्वी मध्य प्रदेश में कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है।

ये भी पढ़ें – Gold Silver Rate : सोना लुढ़का, चांदी की चमक फीकी, देखें ताजा भाव

लद्दाख, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मराठवाड़ा, कोंकण, गोवा, जम्मू कश्मीर, पंजाब के कुछ हिस्सों और हरियाणा में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और पश्चिमी मध्य प्रदेश में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावनाएं बनी हुई है। इसके अलावा गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ हिस्सों, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, उत्तराखंड और और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News