IMD Alert, IMD, Weather Update : देश के मौसम में बदलाव जारी है। लगातार कई राज्यों में भारी बारिश देखने को मिल रही है। बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में बारिश से स्थिति विभाग बनी हुई है। वहीं केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में वज्रपात और तूफान की चेतावनी जारी की गई है। दरअसल बंगाल की खाड़ी में बने LPA के कारण मौसम में महत्वपूर्ण परिवर्तन हो रहे हैं। इसी बीच एक बार फिर से मौसम विभाग द्वारा झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा आंध्र प्रदेश सहित केरल, कर्नाटक ,तमिलनाडु में अगले 5 दिनों तक मौसम ऐसे ही रहने का अनुमान जताया गया है।
मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ में लोकल सिस्टम सक्रिय होने और बंगाल की खाड़ी से आगे बढ़ रहे दबाव के क्षेत्र की वजह से मौसम बदल सकता है। कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मध्य प्रदेश के दो संभागों में तीव्र बारिश की आशंका जताई गई है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में भी मौसम में महत्वपूर्ण परिवर्तन होंगे।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा दी गई चेतावनी के मुताबिक आज बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तरी उड़ीसा और उत्तरी छत्तीसगढ़ में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है ।6 अक्टूबर तक पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, उड़ीसा, सिक्किम, अंडमान निकोबार दीप समूह में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान इन क्षेत्रों में तूफान और आंधी के साथ ही बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है।
उत्तर भारत में भूकंप के जोरदार झटके
इधर उत्तर भारत में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए लोग घर और ऑफिस से बाहर निकल गए हैं। वहीं भूकंप की तीव्रता 6.02 बताई जा रही है। विभाग के मुताबिक तीन और चार अक्टूबर को हिमालय पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भी मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।
राजस्थान गुजरात सहित राजधानी दिल्ली से मानसून की विदाई लगभग हो चुकी है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में गुलाबी ठंड की दस्तक देखी जा रही है। हल्की ठंडी के साथ ही मौसम साफ रहेगा। न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान जताया गया है।
इन क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी
महाराष्ट्र विदर्भ गोवा सहित आसपास के इलाकों में भी तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। तापमान में 2 से 3% की गिरावट रिकॉर्ड की जाएगी। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में अतिरिक्त वर्ष से जल जमाव की स्थिति निर्मित हो सकती है। मौसम विभाग द्वारा अगले दो दिनों तक इन क्षेत्रों में मौसम ऐसे ही रहने का अनुमान जताया गया है।
केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा और अंडमान निकोबार दीप समूह सहित रॉयल सीमा क्षेत्र में आज तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इन क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया जबकि केरल, कर्नाटक के इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। स्कूल कॉलेज में अवकाश घोषित किए गए हैं। फिलहाल 3 से 4 दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है।
7 अक्टूबर तक इन क्षेत्रों में भारी बारिश आंधी बिजली गिरने की चेतावनी
मौसम विभाग द्वारा 7 अक्टूबर तक असम, नगालैंड, मणिपुर, मेघालय, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश में भरी आंधी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की गई है जबकि 7 अक्टूबर तक झारखंड, उत्तरी उड़ीसा, बिहार ,पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अंडमान निकोबार दीप समूह, आंध्र प्रदेश, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना में आंधी बिजली गिरने के साथ अति तेज बारिश का रेड ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में हल्की बर्फबारी देखने को मिल सकती है। आसपास के क्षेत्र में हल्की बारिश की भी चेतावनी जारी की गई है। ठंड के दस्तक होने के साथ ही इन इलाकों में जोरदार ठंड का अनुमान जताया गया है।