Weather IMD Alert Today : होली से पहले देशभर के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। 28 मार्च को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिसका असर 28 फरवरी से 02 मार्च तक दिखाई दे सकता है, भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, 5 मार्च तक 13 राज्यों में बारिश, ओलावृष्टि और आंधी चलने की संभावना है। नए सिस्टम से हरियाण-पंजाब से हिमाचल प्रदेश जम्मू कश्मीर तक बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। इसके अलावा अगले कुछ दिनों में मैदानी इलाकों में कई जगहों पर तापमान के पारे में सामान्य से 2 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी भी दर्ज की जा सकती है।
IMD के मुताबिक, लद्दाख, कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी तो असम, जम्मू, सिक्किम और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी हल्की बारिश की संभावना है। इसके अलावा पंजाब, उत्तरी हरियाणा और दक्षिण तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटे के दौरान हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।हरियाणा, चंडीगढ़ में 01 और 02 मार्च को भी बारिश हो सकती है । कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के सुदूर इलाकों में 01 मार्च को भारी बारिश और ओलावृष्टि भी देखने को मिल सकती है।
मार्च तक बारिश-बर्फबारी, ओलावृष्टि
IMD के मुताबिक, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, और अंडमान और निकोबार के दक्षिणी द्वीपों में हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन 1 मार्च को ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है।वही पश्चिम हिमालय में हल्की बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेगी। पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्से में 3 मार्च तक हल्की बारिश और हिमाचल उत्तराखंड में कश्मीर लद्दाख में 5 मार्च से बिजली गिरने , गरज चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। 28 फरवरी से 2 मार्च के बीच पश्चिमी हिमालय पर बारिश और बर्फबारी की तीव्रता बढ़ सकती है।
जानिए किस राज्य में कैसा रहेगा मौसम
- मध्य प्रदेश में फिलहाल मौसम इसी तरह शुष्क बना रहेगा, लेकिन मार्च में तापमान बढ़ेगा तेज गर्मी शुरू हो जाएगी और मार्च के दूसरे पखवाड़े में लू चलने के आसार भी है, लेकिन 28 फरवरी को सक्रिय होने वाले नए पश्चिमी विक्षोभ से 2 मार्च से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। इसके प्रभाव से 2-3 मार्च को तापमान में कुछ गिरावट होने के आसार हैं , हवा का रुख भी बदलेगा। इस दौरान कहीं कहीं हल्के बादल छा सकते है और यूपी से सटे जिलों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। अन्य जिलों में मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है।
- वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण आज ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है,सोमवार को गिलगित, मुजफ्फराबाद, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में हल्की बर्फबारी और हिमपात की संभावना है।
- उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटे में सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। इसके असर से 28 फरवरी से 2 मार्च के बीच में उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश के संकेत है। 28 फरवरी और 2 मार्च के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छिटपुट बारिश हो सकती है।
- अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड और मणिपुर के कुछ इलाकों में गरज के साथ बारिश के आसार है, इस दौरान कई जगहों पर ओले भी गिर सकते हैं।
- 28 फरवरी को गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
- असम, जम्मू, सिक्किम और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश संभव है। आज पंजाब, उत्तरी हरियाणा और दक्षिण तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।
- पहाड़ी इलाकों खासकर उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में बारिश और बर्फबारी और मैदानी इलाकों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। यहां अगले चार दिन के लिए पहाड़ी जिलों में बारिश और मैदान में ओलावृष्टि जारी रह सकती है।
- उत्तरकाशी, चमोली व पिथौरागढ़ में बारिश और बर्फबारी की संभावना है और 27 और 28 फरवरी को गढ़वाल मंडल के पहाड़ी जिलों में, कुमाऊं के पिथौरागढ़ व बागेश्वर में हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है, वही 2 मार्च तक यह दौर जारी रह सकता है।1 मार्च को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला व लाहुल-स्पीति जिले के कई भागों में भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट है।