IMD Alert, Today Weather Update : देश के मौसम में पाल पाल बताओ देखने को मिल रहा है। कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। बिहार झारखंड उत्तर प्रदेश सहित पश्चिम बंगाल में भारी बारिश का रेड ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधि शुरू होने वाली है। असम मेघालय मणिपुर नगालैंड मिजोरम त्रिपुरा में भी आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
बिजली गिरने और भारी बारिश की चेतावनी जारी
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम बंगाल, बिहार, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड, मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी राजस्थान, गुजरात, मराठवाडा, विदर्भ आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में अलग-अलग जगह पर बिजली गिरने और भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। देश के बाकी हिस्सों में भी हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं कई मौसम सिस्टम सक्रिय होने की वजह से उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के पूर्वी हिस्से में भी बारिश की गतिविधि जारी रहेगी।
उत्तर प्रदेश में 2 दिन तक भारी बारिश की चेतावनी
उत्तर प्रदेश में 2 दिन तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी। 22 अगस्त तक मध्य प्रदेश और विदर्भ के इलाके में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। यूपी, बिहार, दिल्ली राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी करते हुए मौसम विभाग ने वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। दक्षिणी राज्यों की बात करें तो आंध्र प्रदेश में 25 अगस्त, तेलंगाना और कर्नाटक में 19 अगस्त को तेज बारिश देखने को मिल सकती है।
तमिलनाडु में अगले दो दिनों तक तापमान में इजाफा देखा जाएगा। वहीं गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा में भी 20 अगस्त तक के मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। बिहार झारखंड में 25 अगस्त तक बारिश का रेड ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।उड़ीसा में 23 अगस्त तक भारी बारिश देख ली जाएगी। इसके साथ ही मध्य प्रदेश में 22 अगस्त तक विदर्भ में 20 अगस्त को, छत्तीसगढ़ में 19 अगस्त को तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।
हिमाचल उत्तराखंड में आज भारी बारिश का रेड ऑरेंज अलर्ट
हिमाचल उत्तराखंड में आज भारी बारिश का रेड ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड में बारिश की गतिविधि जारी रहने वाली है। उत्तर भारत में भी भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। मैदानी इलाके में भारी बारिश का ताजा दौर जारी रहेगा। वही ऊपरी इलाके में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है दिल्ली एनसीआर में बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है। हालांकि दिनभर उमस भरी गर्मी रही है जबकि हिमाचल प्रदेश में 12000 से अधिक क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले 3 दिन तक बारिश की गतिविधि जारी रहने वाली है। 24 अगस्त के बाद उत्तराखंड में मौसम में थोड़ी राहत देखने को मिल सकती है। वहीं हिमाचल प्रदेश में भी 25 अगस्त तक व्यापक बारिश का दौर जारी रहने वाला है। हिमस्खलन और भूस्खलन के भी चेतावनी जारी की गई है।
मौसम प्रणाली
- मौसम प्रणाली की बात की जाए तो मानसून रेखा का पश्चिमी छोर हिमालय की तलहटी के करीब चल रहा है जबकि पूर्वी छोर बहराइच पटना धनबाद और दीघा से होकर गुजर रहा है।
- वही बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र निर्मित हो रहा है।
- जल्द इसके विकसित होने की चेतावनी जारी की गई है। जिसके कारण उड़ीसा, बिहार, झारखंड सहित सिकिम से मध्यम बारिश रिकार्ड की जाएगी।
- दिल्ली सहित पश्चिम उत्तर प्रदेश पंजाब हरियाणा में तेज हवा चलने का पूर्वानुमान जताया गया है। वहीं राजस्थान के कुछ इलाके में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। कुछ इलाके में गर्मी में इजाफा देखा जाएगा।
मौसम अलर्ट
- झारखंड, मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और तेलंगाना में गरज के साथ व्यापक बारिश हो सकती है।
- अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडिशा, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है।
- कोंकण, गोवा, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और तटीय कर्नाटक में गरज के साथ व्यापक बारिश होने की संभावना है। हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, सौराष्ट्र, कच्छ, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में गरज के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है।
- राजस्थान के कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान 40°C से ऊपर रहने की संभावना है।
- बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, गुजरात क्षेत्र, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, आंतरिक कर्नाटक, केरल, माहे और लक्षद्वीप में गरज के साथ छिटपुट बारिश होने की संभावना है।