IMD Alert : गंगा के तटीय़ क्षेत्रों से लगा पश्चिम बंगाल और बिहार अगले चार दिनों तक लू से तपेगा, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा में होगी बारिश, जानें IMD का पूर्वानुमान

imd weather today

IMD Alert Update Today : पूरा उत्तर भारत अभी से ही गर्मी की तपिश झेल रहा है। मौसम विभाग ने अभी गर्मी बढ़ने  और लू की चेतावनी दी है। हालांकि, विभाग के अनुसार तपिश बढ़ेगी तो कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है। सोमवार को मौसम विभाग ने कहा कि पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में अगले चार दिनों तक लू की संभावना है।

दिल्ली NCR में बारिश के आसार 

मौसम विभाग ने देश के अधिकांश हिस्सों में तेज गर्मी के संकेत दिए हैं हालाँकि इस बीच दिल्ली एनसीआर और आसपास के राज्यों में कुछ राहत की बात भी कही है, मौसम विभाग की मानें तो 18 से 20 अप्रैल के बीच बारिश की सम्भावना है मौसम विभाग का अनुमान है, इन दिनों पश्चिमी विक्षोभ के सक्रीय रहने के चलते बादल छाए रहेंगे और बारिश होगी इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी है।

इन क्षेत्रों में लू के पड़ेंगे लू के थपेड़े

भारत मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, गंगा की तटीय़ क्षेत्रों से लगा पश्चिम बंगाल और बिहार अगले चार दिनों तक लू से तपेगा। वहीं, सिक्किम, ओडिशा और झारखंड में भी अगले दो से तीन दिनों तक लू के थपेड़े लगने की संभावना है, कल  18 अप्रैल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों के तपने की संभावना है। 18-19 अप्रैल को पूर्वी उत्तर प्रदेश भी प्रभावित हो सकता है।

यहाँ होगा पक्षिमी विक्षोभ सक्रीय 

इसके अलावा, चार दिनों से आंध्र प्रदेश में तो तीन दिनों से बिहार में लू की स्थिति है। विभाग के अनुसार, पश्चिमी हिमालय के क्षेत्रों में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा, इस वजह से उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश में तपती गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।

छुटपुट बारिश की संभावना

लू और गर्मी की भविष्यवाणी के अलावा, मौसम विभाग ने कुछ क्षेत्रों के लिए राहत भरी जानकारी भी दी है। मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में 18-20 अप्रैल को छुटपुट बारिश हो सकती है। वहीं, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के अलग-अलग इलाकों में भी बारिश संभावना है। विभाग ने 18-19 अप्रैल को हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश होने का अनुमान जताया है। पंजाब, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में ओले भी बरस सकते हैं।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News