IMD Weather Update : मौसम का बिगड़ गया है मिजाज, अगले 24 घंटों के लिए पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में भारी बारिश और बर्फ़बारी की चेतावनी

MD ने 4 मार्च को अरुणाचल प्रदेश में और 3 मार्च को सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा या बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया गया है। वहीं 3 से 6 मार्च तक असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना भी जताई है।

Atul Saxena
Published on -

IMD Weather Update Today 02 March 2024 : 29 फरवरी की रात एक्टिव हुआ नया पश्चिमी विक्षोभ मौसम विभाग द्वारा जताई गई संभावनाओं के तहत ही व्यवहार कर रहा है पहाड़ी इलाकों सहित इसने मैदानी इलाकों में भी मौसम में बड़ा परिवर्तन किया है, भारी बारिश हो रही है, बर्फ़बारी, ओलावृष्टि, हिमपात आंधी, तूफ़ान जनजीवन को अस्तव्यस्त कर रहा है।

यहाँ भारी बारिश, ओलावृष्टि, हिमपात की संभावनाएं 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अपने ताजे मौसम बुलेटिन में कहा कि पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 3 मार्च तक भारी बारिश और बर्फबारी का अनुमान है। इस दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में गरज और बिजली के साथ व्यापक रूप से बारिश और बर्फ़बारी होगी। IMD ने कहा कि पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में 3 मार्च को भारी बारिश और हिमपात होगा, वहीं उत्तराखंड में भारी से अति भारी हिमपात होगा, इसके अलावा पूर्वी भारत के बिहार झारखंड आदि राज्यों में ओलावृष्टि होगी और तेज आंधी चलने की संभावना है।

पंजाब हरियाणा, दिल्ली में होगी बारिश 

आईएमडी ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि कल 3 मार्च तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसके अलावा अगले 7 दिनों तक अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा या बर्फबारी होने की संभावना जताई है।

पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में ऐसा रहेगा मौसम 

IMD ने 4 मार्च को अरुणाचल प्रदेश में और 3 मार्च को सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा या बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया गया है। वहीं 3 से 6 मार्च तक असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना भी जताई है।

ऐसा रहा पिछले 24 घंटों का हाल 

पिछले 24 घंटों का हाल बताते हुए मौसम बुलेटिन में कहा गया कि इस दौरान उत्तर पाशिम भारत में ओलावृष्टि हुई, मध्य प्रदेश में भी कई स्थानों पर ओलावृष्टि हुई इसके अलावा हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान एवं मध्य प्रदेश भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में हिमपात हुआ उत्तराखंड में भी भारी बर्फ़बारी हुई, मैदानी इलाकों पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भी बारिश हुई।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News