08 मार्च 2024 IMD मौसम अपडेट: उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में तेज हवाएं चलने के आसार, पहाड़ी राज्यों में होगी बारिश और बर्फ़बारी

IMD ने कहा कि दो पश्चिमी विक्षोभ के 10 मार्च और 12 मार्च को उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है। इन प्रणालियों के प्रभाव से जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। 11 से 14 मार्च तक इस क्षेत्र में छिटपुट से लेकर काफी व्यापक वर्षा/बर्फबारी की संभावना है।

Atul Saxena
Published on -

IMD Weather Update Today 08 March 2024 : देश के मौसम में फिर बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं, मौसम विभाग के मुताबिक दो पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय होने वाले हैं एक 10 मार्च की मध्य रात्रि सक्रिय होगा और दूसरा 12 मार्च को एक्टिव होगा, जिससे पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 11 से 14 मार्च तक हल्की से मध्यम छिटपुट से लेकर भारी वर्षा व बर्फ़बारी की संभावना है और 12 से 14 मार्च को आसपास के मैदानी इलाकों में छिटपुट वर्षा की संभावना है।

देश के कुछ हिस्सों में बारिश

भारत मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि 9 और 10 मार्च को दक्षिणी राजस्थान को छोड़कर उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में तेज़ सतही हवाएँ चलने की संभावना है। इसके अलावा, एक चक्रवाती परिसंचरण निचले क्षोभमंडल स्तर पर दक्षिण ओडिशा पर स्थित है। इसके प्रभाव से 9 मार्च तक ओडिशा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में छिटपुट वर्षा होने की संभावना है। अगले 6 दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

दो पश्चिमी विक्षोभ फिर हो रहे सक्रिय 

IMD ने कहा कि दो पश्चिमी विक्षोभ के 10 मार्च और 12 मार्च को उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है। इन प्रणालियों के प्रभाव से जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। 11 से 14 मार्च तक इस क्षेत्र में छिटपुट से लेकर काफी व्यापक वर्षा/बर्फबारी की संभावना है।

पिछले 5 साल में सबसे ठंडी रही दिल्ली

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार की सुबह लोगों को ठंड सुबह का सामना करना पड़ा, क्योंकि न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो मौसम के औसत से पांच डिग्री कम है। इस बीच, आईएमडी के अनुसार अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है। मौसम कार्यालय के मुताबिक गुरुवार की सुबह पिछले पांच वर्षों में मार्च में दिल्ली की सबसे ठंडी सुबह थी। आईएमडी के मार्च 2019 के आंकड़ों के मुताबिक 1 मार्च को न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस और 7 मार्च को 9 डिग्री दर्ज किया गया था।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News