लखनऊ, डेस्क रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश के हजारों पेंशनरों (बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांग ) के लिए बड़ी अपडेट है। उत्तर प्रदेश सरकार ने पेंशन योजनाओं का लाभ लेने के लिए सभी लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण और ई केवायसी अनिवार्य कर दिया है, ऐसे में जिन पेंशनरों ने अभी तक ये प्रक्रिया पूरी नहीं की है, वे जल्द से जल्द पूरा कर लें, अन्यथा पेंशन अटक या रुक सकती है।वही जिनकी प्रक्रिया पूरी होती जा रही है, उनके खाते में पेंशन राशि भेज दी गई है।
बलरामपुर जिले में आधार सत्यापन न होने से 3887 पेंशनरों को अबतक पेंशन नहीं मिली है। हालांकि जिन पेंशनरों का आधार सत्यापन हो चुका है, उनके बैंक खाते में 6-6 हजार रुपए भेजे जा चुके है। आधार सत्यापन के लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक व मोबाइल नंबर विभागीय व्हाट्सएप नंबर (9918402523 व 9905215504) पर भेज कर करा सकते हैं। आधार सत्यापन के बाद सभी के खाते में पेंशन की धनराशि भेजी जाएगी।
दरअसल, वित्तीय वर्ष 2022-23 में जिले के 4 नगर निकायों व 9 विकास खंडों में 35257 बुजुर्गों का नाम पेंशन के लिए पंजीकृत है। विकास खंडों में 33805 और नगर निकायों में 1452 बुजुर्गों को पेंशन दी जानी है, इनको आधार सत्यापन होने के बाद ही पेंशन की राशि मिल सकेगी। आधार प्रमाणीकरण करने वाले 31370 बुजुर्गों के बैंक खातों में छह-छह हजार रुपये की धनराशि भेज दी गई है। शेष 3887 पेंशनरों को आधार कार्ड और बैंक पासबुक की फोटो के साथ संपर्क के लिए मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने का सुझाव दिया गया है।
वही अमेठी जिले में ई-केवाईसी न कराने पर 9362 बुजुर्गों की पेंशन अटक गई है। वहीं ई-केवाईसी पूर्ण कराने वाले 61,316 बुजुर्गों के खाते में दो त्रैमासिक की पेंशन राशि भेजी गई है।वित्तीय वर्ष में पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आधार प्रमाणीकरण को अनिवार्य किया गया है। ऐसे में जिन्होंने अपने बैंक खाते को आधार कार्ड व मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से लिंक नहीं कराया है, उनकी पेंशन पर रोक लगा दी गई है। ई-केवाईसी पूर्ण नहीं होने से दो त्रैमासिक से उन्हें पेंशन का भुगतान नहीं किया जा रहा है।
बता दे कि समाज कल्याण विभाग की ओर से बुजुर्गों को आर्थिक परेशानी से बचाने के लिए राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत प्रति माह एक हजार रुपये की वृद्धावस्था पेंशन दी जाती है। प्रति वर्ष आवेदन लेने व पुराने लाभार्थियों के जीवित होने का सत्यापन करने के बाद जून, सितंबर, दिसंबर व मार्च माह में 3 माह की पेंशन राशि एक साथ बैंक खाते में निर्गत की जाती है।
इसके अलावा केवाईसी पूरा ना होने के चलते सुल्तानपुर भदैंया क्षेत्र 362 बुजुर्गों को अगस्त महीने से पेंशन नहीं मिल पाई है।इस वजह स अगस्त महीने से उन्हें पेंशन नहीं मिल रही है। केवाईसी पूरी होते ही वृद्धजनों के खाते में पेंशन भेज दी जाएगी। बता दे कि राज्य सरकार एक हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन देती है। यह पेंशन हर तीसरे महीने उनके खाते में समाज कल्याण विभाग की ओर से भेजी जाती है।