हुक्के ने फैलाया कोरोना, अब तक 24 लोग मिले पॉजिटिव, पूरा गांव सील

जींद, डेस्क रिपोर्ट
देश भर में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है| गुजरते वक्त के साथ यह और तेजी से फैल रहा है| सरकार द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने की लगातार अपील की जा रही है| इस बीच एक
हरियाणा के जींद जिले के शादीपुर गांव में एक हुक्का ने 24 लोगों को संक्रमित कर दिया है| पूरे गाँव पर संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है| इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं, प्रशासन ने अब पूरे गांव को सील कर दिया है और किसी भी प्रकार का हुक्का पीने पर बैन लगा दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा के जींद जिले के शादीपुर गांव में एक साथ हुक्का पीने से एक-एक करके 24 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की बात सामने आई है| इनमें से 1 की तो मौत भी हो चुकी है| शादीपुर में फर्नीचर की दुकान चलाने वाला एक युवक 4 जुलाई को किसी वैवाहिक कार्यक्रम में गया था। कोरोना के कुछ लक्षण नजर आने पर इस युवक ने जिले के जुलाना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सैम्पल दिया। यह युवक दुकान पर हुक्का पीता था। इस दुकानदार के पास आस-पड़ोस के दुकानदार भी हुक्के को गुडगुड़ाते थे। इसी व्यक्ति की पीजीआई में उपचार के दौरान मौत हो गई।

आठ जुलाई को इसकी रिपोर्ट आई कि वह कोरोना संक्रमित है। इस युवक के पॉजिटिव में आने के बाद परचून की दुकान चलाने वाला व्यक्ति पॉजिटिव आया। इसी व्यक्ति की पीजीआई में उपचार के दौरान मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आसपास के दुकानदारों और पॉजिटिव के परिजनों के सैंपल लिए। अब तक दस दुकानदारों समेत उनके 24 परिजनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। एक हुक्के कारण पूरा शादीपुर गांव आज कोरोना की चपेट में आ चुका है। पूरे गांव में इस कारण भय का माहौल है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News