मुंबई। मुंबई में सीएसटी यानी छत्रपति शिवाजी टर्मिनल रेलवे स्टेशन पर बना फुटओवर ब्रिज अचनाक गिर गया। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना है। मलबे में कई लोगों के दबे होने की जानकारी आ रही है। बताया जा रहा है की ओवरब्रिज काफी पुराना है। दुर्घटनास्थल से लोगों को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। अब तक कई लोगों को मलबे से निकाला जा चुका है।
पुलिस के मुताबिक, 23 लोग घायल हैं। सड़क पर मलबा गिरने से कई लोग इसमें दब गए हैं। मलबे को हटाने का काम शुरू हो गया है। सड़क पर खड़ी कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं। हादसे की वजह से ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ है. वहीं, यात्रियों को वैकल्पिक रूट से जाने को कहा गया है. हादसे की जगह पर वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंच गए हैं| हादसा सीएसटी रेलवे स्टेशन के बाहर हुआ है| हादसे के बाद करीब 23 लोगों को सेंट जॉर्ज और जीटी अस्पताल अस्पताल पहुंचाया गया है|
#WATCH Mumbai: A foot over bridge near Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus (CSMT) railway station has collapsed. Multiple injuries have been reported. pic.twitter.com/r43zS5eA0l
— ANI (@ANI) 14 March 2019