कांग्रेस के आरोप के जवाब में पीएम मोदी का नया नारा , ‘मैं भी चौकीदार’

Published on -
In-response-to-Congress-allegations

नई दिल्ली| देश में ‘चौकीदार’ को लेकर कांग्रेस की ओर से लगातार आरोप लगाए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके उलट अभियान छेड़ दिया है|  पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक विडियो जारी कर ‘मैं भी चौकीदार’ मुहिम की शुरुआत की है। लोकसभा चुनाव 2019 से ���ीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नया नारा मैं भी चौकीदार हूं लॉन्च कर दिया है| 

पीएम नरेन्द्र मोदी ने 3 मिनट 45 सेकंड के वीडियो के साथ अपने ट्वीट में कहा, ”आपका यह चौकीदार राष्ट्र की सेवा में मजबूती से खड़ा है, लेकिन मैं अकेला नहीं हूं।” उन्होंने कहा कि हर कोई जो भ्रष्टाचार, गंदगी, सामाजिक बुराइयों से लड़ा रहा है, वह एक चौकीदार है। वीडियो के आखिर में 31 मार्च को शाम 6 बजे मोदी से जुड़ने की अपील की गई है।  

गौरतलब है कि राफेल मुद्दे पर कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर आरोप लगा रही है| रैलियों और रोड शो के दौरान राहुल गांधी अक्सर राफेल मामले का जिक्र करके लोगों को बता रहे हैं कि मोदी भ्रष्ट हैं। वह लोगों से नारा भी लगवाते हैं- ‘चौकीदार चोर है। मोदी ने राहुल गांधी के ‘चौकीदार चोर है’ के आरोप पर जवाब दिया। राहुल का ‘चौकीदार चोर है’ कहना कुछ लोगों को नागवार गुजरा है। हाल ही में महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा रक्षक यूनियन ने पुलिस को शिकायत देकर कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने ऐसा कहकर सारे चौकीदारों का अपमान किया है, लिहाजा उनके खिलाफ केस दर्ज किया जाए। 

 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News