भारत-अमेरिका ने रक्षा संबंधों को गहरा करने के लिए उठाया बड़ा कदम, 10 साल के समझौते पर हुए हस्ताक्षर

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह फ्रेमवर्क भारत-अमेरिका रक्षा संबंधों में नया युग लाएगा। उन्होंने एक्स पर लिखा, “हमारे मजबूत रक्षा साझेदारी में यह नया दौर शुरू करेगा।

Advertisement

भारत और अमेरिका ने शुक्रवार को रक्षा संबंधों को गहरा करने के लिए 10 वर्षीय फ्रेमवर्क समझौता पर हस्ताक्षर किएयह समझौता मलेशिया के कुआलालंपुर में आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक प्लस (ADMM-Plus) के इतर आयोजित बैठक के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उनके अमेरिकी समकक्ष पीट हेगसेथ के बीच हुआइस समझौते कोयूएस-इंडिया मेजर डिफेंस पार्टनरशिप के लिए 10 वर्षीय फ्रेमवर्कनाम दिया गया है

यह विकास ऐसे समय में हुआ है जब भारत अमेरिका के साथ व्यापार समझौते पर बातचीत और रूस के साथ संबंधों को बनाए रखने के बीच नाजुक संतुलन बनाए हुए है। हाल के सप्ताहों में दोनों देशों ने व्यापार वार्ता को पुनर्जीवित करने के लिए संपर्क बढ़ाए हैं। ये बातचीत तब रुकी थीं जब ट्रंप ने भारतीय वस्तुओं पर 25 प्रतिशत पारस्परिक शुल्क लगाया था और इसके बाद भारत की रूसी तेल खरीद पर 25 प्रतिशत दंड लगाया था।

भारत-अमेरिका रक्षा संबंधों में नया युग

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह फ्रेमवर्क भारत-अमेरिका रक्षा संबंधों में नया युग लाएगा। उन्होंने एक्स पर लिखा, “हमारे मजबूत रक्षा साझेदारी में यह नया दौर शुरू करेगा। यह फ्रेमवर्क भारत-अमेरिका रक्षा संबंधों के पूरे स्पेक्ट्रम को नीतिगत दिशा प्रदान करेगा।” उन्होंने इसे दोनों देशों के बढ़ते रणनीतिक अभिसरण का संकेत बताया और कहा कि रक्षा हमारे द्विपक्षीय संबंधों का प्रमुख स्तंभ रहेगा।

अमेरिकी रक्षा का क्या आया बयान

अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने कहा कि भारत-अमेरिका रक्षा संबंध पहले से कहीं अधिक मजबूत हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा, “यह फ्रेमवर्क हमारे रक्षा साझेदारी को आगे बढ़ाएगा, जो क्षेत्रीय स्थिरता और निरोध का आधार है। हम समन्वय, सूचना साझाकरण और प्रौद्योगिकी सहयोग को बढ़ा रहे हैं।” दोनों देश इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में मुक्त, खुला और नियम-आधारित व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध हैं


Other Latest News